Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर नेशनल खो खो चैंपियनशिप ने सबसे ज्‍यादा टीमों के हिस्‍सा लेने का रिकॉर्ड बनाया

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 11:04 AM (IST)

    सीनियर नेशनल खो खो चैंपियनशिप ने सबसे ज्‍यादा टीमों के हिस्‍सा लेने का रिकॉर्ड स्‍थापित किया। 57वीं सीनियर नेशनल खो खो चैंपियनशिप में 40 पुरुष और 40 महिला टीमों ने हिस्‍सा लिया। ओडिशा पहला राज्‍य बना जहां सभी मैच विशिष्‍ट रूप से मैट पर खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में डीआरएस का भी उपयोग किया गया है। मैचों का प्रारूप खो खो वर्ल्‍ड कप 2025 के समान रखा गया।

    Hero Image
    57वीं सीनियर नेशनल खो खो चैंपियनशिप में 40 पुरुष और 40 महिला टीमों ने हिस्‍सा लिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 57वीं सीनियर राष्‍ट्रीय खो खो चैंपियनशिप ने सर्वकालिक सर्वाधिक हिस्‍सेदारी के साथ नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। यह एक एक्‍सक्‍लूसिव मैट इवेंट रहा, जिसका जोर टेक्‍नोलॉजी संचालित आविष्‍कार पर रहा, जिसने इसे राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के बीच एक उत्कृष्ट संस्करण बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय खो खो संघ के अध्‍यक्ष सुधांशु मित्‍तल ने कहा, '40 पुरुष और 40 महिला टीमों ने प्रतिस्‍पर्धा करके खो खो नेशनल्‍स के इतिहास में सबसे ज्‍यादा टीमों के हिस्‍सा लेने का रिकॉर्ड स्‍थापित किया। ओडिशा ने पहला राज्‍य होने का श्रेय लिया, जहां नेशनल के सभी तय मुकाबले विशेषकर मैट पर खेले जाएंगे।'

    उल्‍लेखनीय है कि फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को पहली बार खो खो नेशनल्‍स में लागू किया गया। डीआरएस का उपयोग क्‍वार्टर फाइनल्‍स, सेमीफाइनल्‍स और फाइनल्‍स में किया जाएगा। साथ ही मैचों का प्रारूप खो खो वर्ल्‍ड कप 2025 के समान रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: KHO KHO World Cup: विमेंस के बाद मेंस टीम ने भी किया कमाल, फाइनल में नेपाल को हराकर भारत बना चैंपियन

    5 दिवसीय चैंपियनशिप की शुरूआत 31 मार्च को हुई, जिसका समापन 4 अप्रैल को डिस्ट्रिक्टि स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स में होगा। इसमें 30 राज्‍यों की टीम के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिलेगी।

    इसके अलावा प्रमुख संस्‍थागत टीमें जैसे एयरपोर्ट्स आथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई), महाराष्‍ट्र पुलिस, सहस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी), कर्नाटक पुलिस, अखिल भारतीय पुलिस स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एआईपीएससीबी), इंडो-तिबतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और रेलवेज ने भी इसमें हिस्‍सा लिया। इस समारोह का टीवी प्रसारण डीडी स्‍पोर्ट्स पर होगा।

    मित्‍तल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'पहली बार, क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आठ टीमों को सम्‍मानित किया जाएगा।' प्रेस कांफ्रेंस में केकेएफआई के महासचिव एमएस त्‍यागी, ओडिशा खो खो संघ के सचिव प्रद्यूमन मिश्रा, पुरी के पूर्व विधायक जयंत कुमार सारंगी और अन्‍य सम्‍मानितगण उपस्थित थे।

    कुल 190 मैचों के साथ - जिसमें 160 लीग और 30 नॉकआउट खेल शामिल हैं - यह चैंपियनशिप विशेष महत्व रखती है क्योंकि यह जनवरी में नई दिल्ली में आयोजित खो-खो विश्व कप 2025 के बाद पहला प्रमुख राष्ट्रीय आयोजन है। इस वैश्विक टूर्नामेंट में छह महाद्वीपों के 23 देशों की 39 टीमों ने भाग लिया, जहां भारत ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जीत हासिल करके अपना दबदबा कायम किया।

    यह भी पढ़ें: KHO KHO World Cup: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, नेपाल को हराकर जीता खो-खो वर्ल्ड कप का खिताब