Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KHO KHO World Cup: विमेंस के बाद मेंस टीम ने भी किया कमाल, फाइनल में नेपाल को हराकर भारत बना चैंपियन

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 10:05 PM (IST)

    भारतीय महिला खो-खो टीम की तरह मेंस टीम ने भी वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। फाइनल में भारतीय मेंस टीम ने भी नेपाल को 54-36 से मात दी। नेपाल ने शुरुआत में भारत पर दबदबा बनाया था लेकिन बाद में भारत ने वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले महिला टीम ने भी नेपाल को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।

    Hero Image
    मेंस खो-खो टीम ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब। फोटो- SAI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मेंस टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण में महिला टीम के समान ही शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार 19 जनवरी को नेपाल पर शानदार जीत के साथ खिताब जीता। मेंस और विमेंस दोनों वर्ग में भारत बनाम नेपाल के फाइनल में भारतीय टीमों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर दबदबा बनाते हुए दोनों खिताब अपने नाम किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंस टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप में नेपाल को एक बार फिर हराया। इससे पहले कुछ दिन पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में भी नेपाल को हराया था। उन्होंने चारों टर्न पर दबदबा बनाए रखा और नेपाल को पीछे रखा। मेन इन ब्लू ने पहले टर्न पर अटैक करते हुए 26-0 की बढ़त ले ली। उन्होंने डिफेंस करते हुए विरोधियों को ज्यादा मौके नहीं दिए।

    चौथे टर्न में चूकी नेपाल टीम

    नेपाल अटैक में सिर्फ 18 अंक ही जुटा सका और पहले दो हाफ के बाद 26-18 से पीछे रहा। भारतीय मेंस ने तीसरे टर्न में आक्रमण में और भी बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 अंक जुटाए और नेपाल को अंतिम टर्न में बहुत कुछ करना था, क्योंकि मेजबान टीम तीसरे छोर के बाद 56-18 से आगे थी।

    मेहमान टीम चौथे टर्न में कुछ खास नहीं कर पाई और जीत के लिए 37 अंक की जरूरत होने पर केवल आठ अंक जुटा पाई और भारत ने 54-36 से जीत दर्ज करके मेंस वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया।

    पूरे टूर्नामेंट में रही अजेय

    महिला टीम की तरह ही मेंस टीम भी टूर्नामेंट में अजेय रही। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल को 42-37 से हराया। उसके बाद दूसरे मैच में ब्राजील को 64-34 से हराया। भारत ने पेरू को 70-38 से हराया और ग्रुप स्टेज का अंत भूटान पर 71-34 से जीत के साथ किया। भारत ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 60-18 के स्कोर से हराया था।

    महिला टीम ने भी रचा इतिहास

    इससे पहले विमेंस टीम ने नेपाल को ही फाइनल में मात दी। महिला टीम ने नेपाल को भी 78-40 से हराया था। महिला टीम की तरह ही पुरुष टीम भी टूर्नामेंट में अजेय रही। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल को 42-37 से हराया, उसके बाद दूसरे मैच में ब्राजील को 64-34 से हराया।

    भारत ने पेरू को 70-38 से हराया और ग्रुप स्टेज का अंत भूटान पर 71-34 से जीत के साथ किया। भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 60-18 के स्कोर से हराया था।

    यह भी पढ़ें- KHO KHO World Cup: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, नेपाल को हराकर जीता खो-खो वर्ल्ड कप का खिताब