China Masters: सात्विक-चिराग के सामने पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस ने टेके घुटने, फाइनल में पहुंची भारत की स्टार जोड़ी
भारत की स्टार पुरुष डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय जोड़ी ने चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पूर्व विश्व चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक को सीधे गेम में हराया। भारतीय जोड़ी ने लगातार दूसरे पुरुष डबल्स के फाइनल में एंट्री की।

प्रेट्र, शेनझेन (चीन)। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शनिवार को चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक को सीधे गेम में हराकर लगातार दूसरे पुरुष डबल्स के फाइनल में प्रवेश किया।
पिछले हफ्ते विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने और हांगकांग ओपन में उपविजेता रहने के बाद एशियाई खेलों की चैंपियन जोड़ी ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी आरोन और सोह को 21-17, 21-14 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।
Look at the Celebration by Satwik & Chirag here!
PS - Don't miss the epic dance by Satwik 🤩pic.twitter.com/mLPFCXVqvk https://t.co/9gdpn8Rlfu
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 20, 2025
इस मैच से पहले सात्विक और चिराग का दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मलेशियाई जोड़ी के विरुद्ध जीत का रिकॉर्ड 4-11 था। भारतीय जोड़ी ने हाल में पेरिस में विश्व चैंपियनशिप में आरोन और सोह को हराकर कांस्य पदक जीता था।
भारतीयों ने आक्रामक रुख अपनाया और फ्रंट कोर्ट पर भी दबदबा बनाए रखा जबकि मलेशियाई खिलाड़ी विशेषकर आरोन 41 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान लय में नहीं दिखे।
यह भी पढ़ें- China Masters: सिंधू ने 41 मिनट तो सात्विक-चिराग ने आधे घंटे में दर्ज की जीत, क्वार्टर फाइनल में की धांसू एंट्री
यह भी पढ़ें- Badminton: पीवी सिंधू इस कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ फिर हुईं नाकाम, झेलनी पड़ी लगातार आठवीं हार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।