Badminton: पीवी सिंधू इस कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ फिर हुईं नाकाम, झेलनी पड़ी लगातार आठवीं हार
शेनझेन में चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पीवी सिंधू को क्वार्टर फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आन से यंग से सीधे गेम में हार मिली। ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को कोरियाई खिलाड़ी के विरुद्ध 38 मिनट में हार का सामना करना पड़ा। यह आन के विरुद्ध सिंधू की लगातार आठवीं हार थी।

शेनझेन, पीटीआई: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू का विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आन से यंग के विरुद्ध निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह शुक्रवार को चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में इस कोरियाई खिलाड़ी से सीधे गेम में हार गई।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली 23 वर्षीय कोरियाई खिलाड़ी के विरुद्ध 38 मिनट में 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।
लगातार आठवीं हार
सिंधू की आन के विरुद्ध यह लगातार आठवीं हार थी। वह कोरिया की खिलाड़ी के खिलाफ अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं। सिंधू की शुरुआत खराब रही और वह पहले गेम में एक समय 1-6 से पीछे चल रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने स्कोर 5-9 कर लिया। हालांकि, आन ने ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बना ली। सिंधू 11-14 पर स्कोर को करीब लाने में कामयाब रहीं, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने अपनी पकड़ बनाए रखी और पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में भी फेल रहीं सिंधू
दूसरे गेम में सिंधू ने कुछ देर के लिए 3-2 की बढ़त बना ली, लेकिन आन ने जल्द ही नियंत्रण हासिल कर लिया। भारतीय खिलाड़ी ने आक्रामक खेल से बढ़त बनाने की कोशिश की और एक समय वह 7-8 से पीछे चल रही थीं, लेकिन आन के बेहतरीन खेल और विविधता ने उन्हें ब्रेक तक 11-7 से आगे कर दिया। कोरिया के खिलाड़ी ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारतीय खिलाड़ी के विरुद्ध अपना दबदबा बरकरार करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।