Badminton: सात्विक-चिराग की नजरें चाइना मास्टर्स के खिताब पर, पीवी सिंधू भी विजय पताका फहराने को तैयार
लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी लय बरकरार रखने उतरेंगे। लक्ष्य का सामना पहले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगा। आठवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग खिताब जीतने की रेस में हैं। वहीं पीवी सिंधू भी खिताबी जीत चाहेंगी।

शेनजेन (चीन), पीटीआई: हांगकांग ओपन के फाइनल तक पहुंचे लक्ष्य सेन और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मंगलवार से शुरू हो रहे चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में यह लय कायम रखने उतरेंगे।
पिछले दो साल में पहले बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य का सामना यहां पहले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगा। अलमोड़ा के 24 वर्ष के लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद से कई टूर्नामेंटों में जल्दी बाहर होते आए हैं। उन्होंने हांगकांग ओपन में यह सिलसिला तोड़ा।
सात्विक और चिराग पर नजरें
आठवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग इस सत्र में छह बार सेमीफाइनल में पहुंचे, विश्व चैंपियनशिप में दूसरा कांस्य जीता और हांगकांग ओपन में उपविजेता रहे। हालांकि, एशियाई खेल चैंपियन जोड़ी इस सत्र में खिताब नहीं जीत सकी है। उनका सामना पहले दौर में मलेशिया के जुनैदी आरिफ और राय किंग याप से होगा। पिछले 16 महीने में यह उनका पहला फाइनल था।
पीवी सिंधू पर नजरें
महिला सिंगल्स में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू की टक्कर डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसन से होगी। सिंधू विश्व चैंपियनशिप क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी लेकिन लाइन क्रिस्टोफरसेन से हार गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।