भारत ने दो खिताब जीतने का सुनहरा मौका गंवाया, लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी फाइनल की बाधा पार नहीं कर सके
भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी हांगकांग के फाइनल में जीत नहीं सकी। भारतीय जोड़ी को पुरुष डबल्स के फाइनल में चीन के ओलंपिक रजत पदक विजेता लियांग वेई केंग और वैंग चैंग से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय जोड़ी ने 61 मिनट तक संघर्ष किया और मुकाबला 21-19 14-21 17-21 के अंतर से गंवाया।

प्रेट्र, हांगकांग। भारत ने दो खिताब जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया, जब सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्स जोड़ी और लक्ष्य सेन को रविवार को हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार के साथ उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
लक्ष्य दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग की चुनौती के सामने बिल्कुल भी नहीं टिक पाए और उन्हें पुरुष सिंगल्स के एकतरफा फाइनल में 15-21 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
पिछले महीने लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली दुनिया की नौवें नंबर की भारतीय जोड़ी को पहला गेम जीतने के बावजूद 61 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण फाइनल में ओलंपिक रजत पदक विजेता लियांग वेई केंग और वैंग चैंग की चीन की दुनिया की छठे नंबर की जोड़ी के विरुद्ध 21-19 14-21 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
चिराग ने कहा कि यह हफ्ता अच्छा रहा, विशेषकर विश्व चैंपियनशिप के एक हफ्ते बाद और अब हम फाइनल खेल रहे थे। पिछले साल नवंबर में सैयद मोदी सुपर 300 के बाद पहली बार फाइनल में खेल रहे लक्ष्य अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी ली को टक्कर नहीं पाए जिनके विरुद्ध वह जूनियर दिनों से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता में 14वीं बार खेल रहे थे।
भारतीय खिलाड़ी को अब तक 7-6 के जीत-हार के रिकार्ड के साथ मामूली बढ़त हासिल थी, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने मौजूदा सत्र में आल इंग्लैंड और चीन ओपन दोनों में उन्हें हराकर दबदबा बनाया था। वहीं, थाईलैंड ओपन जीतने के बाद भारतीय जोड़ी 16 महीनों में पहली बार फाइनल में खेल रही थी और इस हार के साथ सुपर 500 फाइनल में इस जोड़ी का परफेक्ट रिकार्ड भी टूट गया।
सात्विक और चिराग ने इससे पहले अपने चारों सुपर 500 फाइनल में खिताब जीता था। इस सत्र में छह बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय जोड़ी की लियांग और वैंग के विरुद्ध 10 मैच में यह सातवीं हार है, जबकि उन्होंने तीन जीत दर्ज की है। भारतीय जोड़ी ने पेरिस में विश्व चैंपियनशिप के दौरान चीन की इस जोड़ी को हराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।