Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saina Nehwal ने शादी के 7 साल बाद पति Parupalli Kashyap से अलग होने की कर दी घोषणा, कहा- हम चुन रहे हैं...

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:58 AM (IST)

    बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषण की है। ओलंपिक मेडलिस्ट साइना ने इसकी जानकारी रविवार को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके दी है। साइना ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं लंदन ओलंपिक 2012 में वह कांस्य पदक के साथ ओलंपिक पोडियम पर पहुंचने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं।

    Hero Image
    साइना नेहवाल शादी के 7 साल बाद पति से अलग हुईं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ओलंपिक ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट साइना नेहवाल ने रविवार को अपने पति पारुपल्‍ली कश्‍यप से अलग होने की घोषणा की। 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाली साइना ने इसकी जानकारी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व व‌र्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन स्टार साइना ने पोस्ट में कहा, 'जिंदगी कभी-कभी हमें अलग दिशाओं में ले जाती है। काफी सोच-विचार के बाद पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों अपने और एक-दूसरे के लिए सुकून और तरक्की चुन रहे हैं। मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।'

    साइना-पारुपल्‍ली का साथ

    साइना नेहवाल और पारुपल्‍ली कश्‍यप 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। साइना और पारुपल्‍ली दोनों ने हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद एकेडमी में ट्रेनिंग ली। जहां साइना ने अपने शानदार प्रदर्शन और ओलंपिक में ब्रॉन्‍ज मेडल के कारण सुर्खियां बटोरी। पारुपल्‍ली कश्‍यप ने 2014 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल जीतकर अपना नाम बैडमिंटन जगत में स्‍थापित किया।

    यह भी पढ़ें- अर्थराइटिस की वजह से रिटायरमेंट का मन बना रहीं Saina Nehwal, समझें इस बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

    साइना की उपलब्धियां

    बता दें कि कर्णम मल्‍लेशवरी के बाद साइना नेहवाल ओलंपिक मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं। 2015 में साइना महिला सिंगल्‍स में वर्ल्‍ड नंबर-1 रैंकिंग प्राप्‍त करने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बनी थीं। वह ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी भी बनी थीं।

    बहरहाल, पारुपल्‍ली कश्‍यप ने साइना नेहवाल से अलग होने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फैंस को इंतजार है कि पारुपल्‍ली कश्‍यप अपनी पत्‍नी साइना से अलग होने पर क्‍या जानकारी उपलब्‍ध कराएंगे।

    इस समस्‍या से जूझ रही हैं साइना

    साइना नेहवाल ने पिछले साल खुलासा किया था कि वो अर्थराइटिस से जूझ रही हैं और अपने बैडमिंटन के भविष्‍य पर कोई फैसला लेंगी। नेहवाल ने एक पोडकास्‍ट में कहा था, 'मेरे घुटने अच्‍छी स्थिति में नहीं हैं। मुझे अर्थराइटिस है। मेरी कार्टिलेज बहुत खराब हो गई है। आठ-नौ घंटे जोर लगाना बहुत मुश्किल है।'

    उन्‍होंने आगे कहा, 'इस स्थिति में आप कैसे विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़‍ियों को चुनौती दे सकते हैं? मेरे ख्‍याल से मुझे किसी भी तरह इसे स्‍वीकार करना होगा। सर्वश्रेष्‍ठ स्‍तर पर दो घंटे की ट्रेनिंग पर्याप्‍त नहीं कि आप मनचाहे नतीजे पाएं।'

    यह भी पढ़ें- 'Bumrah मेरे 300Kmph स्मैश शॉट को नहीं झेल पाएंगे', Saina Nehwal ने आखिर क्यों कहा ऐसा, जिससे हर कोई हो गया हैरान