Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ultimate Fighting Championship: पूजा तोमर ने रचा इतिहास, UFC में जीत दर्ज करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला फाइटर

    Updated: Sun, 09 Jun 2024 02:12 PM (IST)

    Ultimate Fighting Championship उत्तर प्रदेश की रहने वाली पूजा तोमर का पहले ही मुकाबले में स्ट्रॉवेट में रेयान डॉस सैंटोस से सामना हुआ। तीन राउंड तक चली तोमर और डॉस सैंटोस की लड़ाई में 30-27 27-30 29-28 से जीत दर्ज की। सैंटोस ने अपनी ऊंचाई और रेंज का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन पूजा तोमर के आगे एक ना चली।

    Hero Image
    पूजा तोमर ने UFC में जीता मैच।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मिक्स मार्शल आर्ट (MMA) में 'द साइक्लोन' के नाम से फेमस भारतीय महिला फाइ़टर पूजा तोमर ने UFC में इतिहास रच दिया। फाइटर के रूप में अपना डेब्यू करते हुए UFC (Ultimate Fighting Championship) जीत करने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर बन गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश की रहने वाली पूजा तोमर का पहले ही मुकाबले में स्ट्रॉवेट में रेयान डॉस सैंटोस से सामना हुआ। तीन राउंड तक चली तोमर और डॉस सैंटोस की लड़ाई में 30-27, 27-30, 29-28 से जीत दर्ज की। सैंटोस ने अपनी ऊंचाई और रेंज का फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन पूजा तोमर के आगे एक ना चली।

    सपना पूरा हुआ

    जीत के बाद पूजा ने कहा, मैं दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि भारतीय फाइटर हारे हुए नहीं हैं। हम आगे बढ़ रहे हैं, हम रुकने वाले नहीं हैं, हम जल्द ही UFC चैंपियन बन जाएंगे, यह जीत मेरी नहीं है, यह सभी भारतीय फैंस और सभी भारतीय फाइटर्स की जीत है। मैं भारतीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान के लिए बहुत उत्साहित थी और सपना जब पूरा हुआ तो गर्व भी महसूस हुआ।

    यह भी पढ़ें- Lowest Score Of T20 World Cup: युगांडा ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर, 10 साल पुराने रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

    वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने भी की तारीफ

    UFC के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एशिया के प्रमुख केविन चांग ने कहा, पूजा तोमर भारत में महिला MMA की अग्रणी हैं और उनकी जीत ने इतिहास रच दिया। भारत में फाइटिंग मैच महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की एक लंबी परंपरा रही है, और UFC 2013 से महिलाओं को एक मंच दिया है।

    बता दें कि अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (Ultimate Fighting Championship) का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एसडी और एचडी (अंग्रेजी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एसडी और एचडी (तमिल / तेलुगु) पर देख सकते हैं।

    यह भी पढे़ं- Rovman Powell Six Video: रोवमैन पॉवेल ने जड़ा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का, गेंद चली गई स्टेडियम के बाहर

    comedy show banner
    comedy show banner