Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rovman Powell Six Video: रोवमैन पॉवेल ने जड़ा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर चली गई गेंद

    रोवमैन पॉवेल ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में धीमी विकेट पर 18 गेंद पर 23 रन बनाए। वेस्टइंडीज के कप्तान ने अपनी छोटी पारी के दौरान 1 चौके और 1 छक्का लगाया। युगांडा के गेंदबाज मसाबा ने उनका शिकार किया। आउट होने से पहले रोवमैन पॉवेल ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया। पॉवेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा सिक्स लगाया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 09 Jun 2024 11:56 AM (IST)
    Hero Image
    Rovman Powell ने जड़ा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का। फोटो- एपी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज का मुकाबला युगांडा से हुआ। कैरेबियाई टीम ने टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए युगांडा को 134 रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 173 रन बनाए थे। युगांडा की पूरी टीम 12 ओवर में महज 39 रन बनाकर सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैज जीतकर जहां वेस्टइंडीड ने इतिहास रचा तो वहीं, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। दरअसल, रोवमैन ने युगांडा के खिलाफ 107 मीटर लंबा सिक्स लगाया जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। यह मौजूद टी20 वर्ल्ड कप का सबसे लंबा छक्का रहा। मैच के 11 ओवर की चौथी गेंद पर पॉवेल ने यह कमाल किया।

    रोवमैन पॉवेल ने बनाए 23 रन

    रोवमैन पॉवेल ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में धीमी विकेट पर 18 गेंद पर 23 रन बनाए। वेस्टइंडीज के कप्तान ने अपनी छोटी पारी के दौरान 1 चौके और 1 छक्का लगाया। युगांडा के गेंदबाज मसाबा ने उनका शिकार किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)

    यह भी पढे़ं- Lowest Score Of T20 World Cup: युगांडा ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर, 10 साल पुराने रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

    रसेल का दिखा पावर हिटिंग शो

    युगांडा की परेशानी यहीं नहीं खत्म हुई। आखिरी के ओवर में बल्लेबाजी करने आए आंद्र रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी की। रसेल ने 16 गेंद पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 30 रन की तेज पारी खेली। चार्ल्स ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से अकील हुसैन ने पांच विकेट झटके।

    यह भी पढे़ं- WI vs UGA: वेस्टइंडीज ने 134 रन से दर्ज की बड़ी जीत, 12 ओवर में 39 रन बनाकर सिमटी युगांडा की टीम