Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pro Kabbadi League: पीकेएल के पहले मैच में आमने-सामने होंगे दबंग दिल्ली और यू मुंबा

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 09:16 PM (IST)

    प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें संस्करण की शुरुआत शुक्रवार से होगी जिसमें मौजूदा चैंपियंस दबंग दिल्ली केसी बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में सीजन-दो के विजेता यू मुंबा से भिड़ेगी। यह संस्करण तीन स्थानों बेंगलुरु पुणे और हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 की शुरुआत शुक्रवार से होगी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें संस्करण की शुरुआत शुक्रवार से होगी, जिसमें मौजूदा चैंपियंस दबंग दिल्ली केसी बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में सीजन-दो के विजेता यू मुंबा से भिड़ेगी। यह संस्करण तीन स्थानों, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। इस बार लीग में तीन साल के अंतराल के बाद स्टेडियम में प्रशंसकों की वापसी होगी। प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पो‌र्ट्स ने गुरुवार को बेंगलुरु में सीजन-9 के लिए एक विशेष संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में सभी 12 टीमों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सीजन को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए दबंग दिल्ली केसी के कप्तान नवीन कुमार ने कहा, 'हम मौजूदा चैंपियन हैं, इसलिए हमें विश्वास है कि हम इस सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मैं पहले एक खिलाड़ी के रूप में टीम के लिए खेलता था और अब मैं कप्तान के रूप में टीम के लिए खेलूंगा। मुझे अपनी टीम को आगे ले जाना होगा। एक व्यक्ति जिम्मेदारियों के साथ मजबूत होता है, इसलिए मैं अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखूंगा और इस सीजन में अच्छा खेलूंगा।'

    टूर्नामेंट के पहले चरण के लिए बेंगलुरु बुल्स के कप्तान महेंदर सिंह ने स्टार रेडर विकास कंडोला को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर कहा, 'विकास एक अच्छे रेडर हैं और उन्होंने लीग के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। हमें उनसे काफी आशाएं हैं। मुझे आशा है कि वह इस सीजन में अच्छा खेलेंगे और हमें कई मैच जीतने में मदद करेंगे।' पीकेएल सीजन-9 में प्रशंसकों को शामिल करने और लीग के विकास के पीछे के प्रमुख पहलुओं के बारे में हेड स्पो‌र्ट्स लीग, मशाल स्पो‌र्ट्स और लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, 'प्रशंसक किसी भी खेल के दिल में होते हैं। हम इस सीजन में स्टेडियम में प्रशंसकों से जुड़ी गतिविधियों के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करने की कोशिश करेंगे।

    उन्होंने कहा कि किसी भी लीग का मुख्य आकर्षण प्रशंसक होते हैं और उनके साथ सफल हुए बिना खेल में सफलता का कोई मायने नहीं रह जाता है। प्रशंसकों के साथ सफल होने के लिए हमें उच्च गुणवत्ता वाले मुकाबले सुनिश्चित करने होंगे, जो हमारे लिए प्राथमिकता रही है। एक लीग माडल जिसे लगातार बेहतर बनाया जा सकता है, वह भी लीग की सफलता के पीछे के प्रमुख तत्वों में से एक रहा है।' पीकेएल के नौवें सीजन के पहले दिन तीन मैच होंगे। दिल्ली और यू मुंबा के अलावा बेंगलुरु बुल्स का सामना तेलुगू टाइटंस से और जयपुर ¨पक पैंथर्स का मुकाबला यूपी योद्धाज से होगा।