Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pro Kabaddi League 2024: अभिषेक बच्चन से लेकर अडानी तक, एक क्लिक में देखें 12 टीमों के मालिकों की लिस्ट

    Updated: Sat, 17 Aug 2024 03:52 PM (IST)

    Pro Kabaddi League 2024 प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए नीलामी पूरी हो चुकी है। ऑक्शन में 118 खिलाड़ियों पर सफल बोली लगी। 12 टीमों ने मिलकर इन खिलाड़ियों को खरीदा। सचिन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। तमिल थलाइवाज ने उन्हें 2.15 करोड़ रुपये खरीदा। सी कैटेगरी के खिलाड़ी अजित वी कुमार भी महंगे बिके। वह 66 लाख रुपये में बिके।

    Hero Image
    प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी पूरी। फोटो- PKL

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी पूरी हो चुकी है। दो दिन तक चले ऑक्‍शन के लिए 500 प्‍लेयर हैमर के नीचे थे इस दौरान करीब 118 प्‍लेयर्स को सभी 12 फ्रेंचाइजी ने मिलकर खरीदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने 3 कैटेगरी में 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। डिफेंडर सचिन तंवर सबसे महंगे प्‍लेयर रहे। तमिल थलाइवाज ने उन्‍हें 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा। एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स (ERP) कैटेगरी में 22, रिटेन्ड यंग प्लेयर्स (RYP) श्रेणी में 26 और एक्‍साइटिंग न्यू यंग प्लेयर्स (ENYP) कैटेगरी में 40 प्‍लेयर रिटेन किए गए हैं।

    ऑक्‍शन के बाद अब आइए जानते हैं सभी टीमों के मालिकों के बारे में।

    टीम मालिक
    बंगाल वॉरियर्स कैप्री स्पोर्ट्स
    बेंगलुरु बुल्स WL लीग प्राइवेट लिमिटेड
    दबंग दिल्ली राधा कपूर
    गुजरात जायंट्स अडानी विल्मर लिमिटेड
    हरियाणा स्टीलर्स जेएसडब्ल्यू ग्रुप
    जयपुर पिंक पैंथर्स अभिषेक बच्चन
    पटना पाइरेट्स राजेश शाह
    पुणेरी पल्टन इंश्योरकोट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
    तमिल थलाइवास  मैग्रम स्पोर्टस प्राइवेट लिमिटेड
    तेलुगु टाइटन्स  वीरा स्पोर्ट्स
    यू मुंबा यूनिलेजर  वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड
    यूपी योद्धा  जीएमआर ग्रुप

    पहले दिन की नीलामी

     प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2024 के 11वें सीजन के लिए मुंबई में ऑक्‍शन हुए। दो दिनों तक चलने वाले इस ऑक्‍शन के पहले दिन 20 प्‍लेयर सोल्‍ड और 4 अनसोल्‍ड रहे थे। इतना ही नहीं 1 विदेशी समेत 8 खिलाड़ी करोड़पति भी बने। पहले दिन डिफेंडर सचिन तंवर सबसे महंगे बिके। दूसरे दिन 98 खिलाड़ी बिके थे।

    यह भी पढे़ं- PKL 2024: 'ले पंगा!' नीलामी के बाद तैयार हो गया 12 टीमों का स्‍क्‍वाड, एक क्लिक में देखें कौन-सा खिलाड़ी बना किस टीम का हिस्‍सा

    यह भी पढ़ें- PKL 2024 Auction: सचिन सबसे महंगे प्‍लेयर रहे, नीलामी के पहले दिन कुल 8 खिलाड़ी बने करोड़पति; यहां पढ़ें पूरी डिटेल्‍स