Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL 2024: 'ले पंगा!' नीलामी के बाद तैयार हो गया 12 टीमों का स्‍क्‍वाड, एक क्लिक में देखें कौन-सा खिलाड़ी बना किस टीम का हिस्‍सा

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 08:59 PM (IST)

    प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी शुक्रवार को समाप्‍त हुई। ऑक्‍शन के लिए 500 प्‍लेयर मैदान में थे। इस दौरान करीब 115 प्‍लेयर्स को सभी 12 फ्रेंचाइजी ने मिलकर खरीदा। PKL के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने तीन कैटेगरी में कुल 88 खिलाड़ियों को रिटेन भी किया था। ऑक्‍शन के बाद अब सभी टीमों का स्‍क्वाड कैसा है आइए जानते हैं।

    Hero Image
    प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का ऑक्‍शन हुआ समाप्‍त। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी शुक्रवार को समाप्‍त हुई। 2 दिन तक चले ऑक्‍शन के लिए 500 प्‍लेयर मैदान में थे। इस दौरान करीब 115 प्‍लेयर्स को सभी 12 फ्रेंचाइजी ने मिलकर खरीदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों ने 3 कैटेगरी में 88 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। डिफेंडर सचिन तंवर सबसे महंगे प्‍लेयर रहे। तमिल थलाइवाज ने उन्‍हें 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्‍शन के बाद अब सभी टीमों का स्‍क्वाड कैसा है, आइए जानते हैं।

    बंगाल वॉरियर्स की पूरी टीम

    • रेडर्स: विश्वास एस, नितिन कुमार, महारुद्र गरजे, सुशील काम्ब्रेकर, मनिंदर सिंह, चाई-मिंग चांग, ​​आकाश बी चौहान, अर्जुन राठी, प्रणय विनय राणे
    • डिफेंडर: श्रेयस उंबरदंड, आदित्य एस. शिंदे, मंजीत, दीप कुमार, दीपक अर्जुन शिंदे, यश मलिक, फज़ल अत्राचली, नितेश कुमार, मयूर जगन्नाथ कदम, प्रवीण ठाकुर, हेम राज, संभाजी वबाले, वैभव भाऊसाहेब गरजे
    • ऑलराउंडर: सागर कुमार

    बेंगलुरु बुल्स की पूरी टीम

    • रेडर्स: सुशील, अक्षित, मंजीत, पंकज, अजिंक्य पवार, प्रदीप नरवाल, प्रमोत सैसिंग, जय भगवान, जतिन
    • डिफेंडर: पोनपार्थिबन सुब्रमण्यन, सौरभ नंदल, आदित्य पोवार, लकी कुमार, पार्टिक, अरुलनंथाबाबू, रोहित कुमार, अक्षित, हसुन थोंगक्रूआ
    • ऑलराउंडर: चंद्रनायक एम, नितिन रावल

    दबंग दिल्ली की पूरी टीम

    • रेडर्स: नवीन कुमार, आशु मलिक, मनु, मोहित, सिद्धार्थ सिरीश देसाई, मोहम्मद मिजानुर रहमान, हिमांशु, परवीन, राहुल, विनय
    • डिफेंडर: हिम्मत अंतिल, आशीष, योगेश, विक्रांत, संदीप, मोहम्मद बाबा अली, गौरव छिल्लर, राहुल, रिंकू नरवाल
    • ऑलराउंडर: आशीष, नितिन पंवार, बृजेन्द्र सिंह चौधरी

    गुजरात जायंट्स की पूरी टीम

    • रेडर्स: राकेश, प्रतीक दहिया, नितिन, गुमान सिंह, मोनू, हिमांशू, हिमांशू सिंह, आदेश सिवाच
    • डिफेंडर: सोमबीर, वाहिद रेजाइमेहर, नीरज कुमार, हर्ष महेश लाड, मोहित, मनुज, नितेश
    • ऑलराउंडर: जितेंद्र यादव, बालाजी डी, मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श, राज डी. सालुंखे, रोहन सिंह

    हरियाणा स्टीलर्स की पूरी टीम

    • रेडर्स: विनय, शिवम पटारे, विशाल टेटे, जयसूर्या एनएस, घनश्याम मगर, ज्ञान अभिषेक एस, विकास जाधव
    • डिफेंडर: मणिकंदन एन, हरदीप, जयदीप दहिया, राहुल सेठपाल, मोहित नंदल, संजय, आशीष गिल, मणिकंदन एस।
    • ऑलराउंडर: साहिल, मोहम्मदरेजा शादलूई चियानेह, नवीन, संस्कार मिश्रा

    जयपुर पिंक पैंथर्स की पूरी टीम

    • रेडर्स: अर्जुन देशवाल, रितिक शर्मा, अभिजीत मलिक, सोमबीर, श्रीकांत जाधव, विकास खंडोला, नीरज नरवाल, के. धरणीधरन, नवनीत
    • डिफेंडर: अंकुश, अभिषेक केएस, रेजा मीरबाघेरी, नितिन कुमार, रौनक सिंह, सुरजीत सिंह, अर्पित सरोहा, मयंक मलिक, रवि कुमार, लकी शर्मा
    • ऑलराउंडर: अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकिज, आमिर वानी

    पटना पाइरेट्स की पूरी टीम

    • रेडर्स: कुणाल मेहता, सुधाकर एम, संदीप कुमार, साहिल पाटिल, दीपक, अयान, जंग-कुन ली, मीतू, प्रविंदर, देवांक
    • डिफेंडर: मनीष, अबिनंद सुभाष, नवदीप, शुभम शिंदे, हामिद नादेर, त्यागराजन युवराज, दीपक राजेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार राठी, सागर, अमन, बाबू मुरुगासन
    • ऑलराउंडर: अंकित, गुरदीप

    पुनेरी पलटन की पूरी टीम

    • रेडर्स: पंकज मोहिते, मोहित गोयत, नितिन आर, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, आर्यवर्धन नवले, अजित वी कुमार
    • डिफेंडर: संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, वैभव कांबले, दादासो पुजारी, तुषार दत्ताराय अधावड़े, मोहित, अली हादी, अमन, मोहम्मद। अमान, विशाल, सौरव
    • ऑलराउंडर: असलम मुस्तफ़ा इनामदार, अमीर हसन नोरूजी

    तमिल थलाइवाज की पूरी टीम

    • रेडर्स: विशाल चहल, रामकुमार मयंदी, नितिन सिंह, नरेंद्र, धीरज बैलमारे, सचिन, सौरभ फगारे
    • डिफेंडर: एम अभिषेक, हिमांशु, सागर, आशीष, मोहित, साहिल गुलिया, अनुज गावड़े, रौनक, नितेश कुमार, अमीरहोसैन बस्तमी
    • ऑलराउंडर: मोईन सफागी

    तेलुगु टाइटंस की पूरी टीम

    • रेडर्स: चेतन साहू, रोहित, प्रफुल्ल जवारे, ओंकार पाटिल, नितिन, मंजीत, आशीष नरवाल
    • डिफेंडर: अंकित, अजीत पवार, सागर, कृष्ण ढुल, मिलाद जब्बारी, मोहम्मद मलक, सुंदर
    • ऑलराउंडर: संजीवी एस, शंकर गदाई, पवन सहरावत, विजय मलिक, अमित कुमार

    यू मुंबा की पूरी टीम

    • रेडर्स: शिवम, अजीत चौहान, मंजीत, एम. धनसेकर, स्टुवर्ट सिंह, विशाल चौधरी, सतीश कन्नन
    • डिफेंडर: गोकुलकन्नन एम, रिंकू, लोकेश घोसलिया, बिट्टू, सोमबीर, मुकिलन शनमुगम, सनी, दीपक कुंडू, सुनील कुमार, अमीन घोरबानी, परवेश भैंसवाल, आशीष कुमार
    • ऑलराउंडर: अमीरमोहम्मद जफरदानेश, शुभम कुमार

    यूपी योद्धाओं की पूरी टीम

    • रेडर्स: सुरेंद्र गिल, गगना गौड़ा, शिवम चौधरी, केशव कुमार, हेइदराली एकरामी, भवानी राजपूत, अक्षय आर. सूर्यवंशी
    • डिफेंडर: सुमित, आशु सिंह, गंगाराम, जयेश महाजन, हितेश, सचिन, साहुल कुमार, मोहम्मदरेज़ा कबौद्रहंगी, महेंद्र सिंह
    • ऑलराउंडर: भरत, विवेक

    ये भी पढ़ें: PKL 11 Auction: Mohammadreza Chiyaneh को हरियाणा स्‍टीलर्स ने बनाया करोड़पति, कबड्डी प्‍लेयर बनने की राह थी बड़ी कठिन

    किस फ्रेंचाइजी के पर्स में बचे कितने पैसे

    • बंगाल वारियर्स: 10.03 लाख (23 खिलाड़ी)
    • बेंगलुरु बुल्स: 5.96 लाख (20 खिलाड़ी)
    • दबंग दिल्ली: 87.24 लाख(23 खिलाड़ी)
    • गुजरात जायंट्स: 6.44 लाख (21 खिलाड़ी)
    • हरियाणा स्टीलर्स: 0.39 लाख (18 खिलाड़ी)
    • जयपुर पिंक पैंथर्स: 13.07 लाख (18 खिलाड़ी)
    • पटना पाइरेट्स: 35.87 लाख (23 खिलाड़ी)
    • पुनेरी पलटन: 32.06 लाख (25 खिलाड़ी)
    • तमिल थलाइवाज: 3.94 लाख (19 खिलाड़ी)
    • तेलुगु टाइटंस: 31.44 लाख (19 खिलाड़ी)
    • यू मुंबा: 8.60 लाख (21 खिलाड़ी)
    • यूपी योद्धा: 12.18 लाख (18 खिलाड़ी)

    ये भी पढ़ें: PKL 2024 Auction: क्‍या है FBM कार्ड? इसका उपयोग करके तेलुगु टाइटंस ने पवन सेहरावत को यू मुंबा से छीन लिया