Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL 2024 Auction: क्‍या है FBM कार्ड? इसका उपयोग करके तेलुगु टाइटंस ने पवन सेहरावत को यू मुंबा से छीन लिया

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 08:51 PM (IST)

    प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2024 के लिए मुंबई में ऑक्‍शन हो रहा है। 2 दिन तक चलने वाले इस ऑक्‍शन के पहले ही दिन प्‍लेयर्स पर पैसों की बारिश हुई। भारतीय ऑलराउंडर पवन सेहरावत भी मालामाल हुए। कैटेगरी ए में शामिल पवन सेहरावत का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी तेलुगु टाइटंस ने FBM कार्ड (फाइनल बिड मैच) का यूज कर उन्‍हें अपने साथ जोड़ा।

    Hero Image
    पवन सेहरावत हुए मालामाल। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2024 के लिए मुंबई में ऑक्‍शन हो रहा है। 2 दिन तक चलने वाले इस ऑक्‍शन के पहले ही दिन प्‍लेयर्स पर पैसों की बारिश हुई। पहले नंबर पर ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानेह शादलौई पर बोली लगाई गई। हरियाणा स्‍टीलर्स ने उन पर 2 करोड़ 7 लाख रुपये लुटाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर पवन सेहरावत भी मालामाल हुए। कैटेगरी ए में शामिल पवन सेहरावत का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी तेलुगु टाइटंस ने FBM कार्ड (फाइनल बिड मैच) का यूज कर उन्‍हें 1 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपये में अपने साथ जोड़ा। यू मुंबा ने पवन पर 1 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपये की बोली लगाई थी।

    FBM कार्ड क्‍या होता है

    • तो आखिरी यह FBM कार्ड क्‍या होता है जिसका यूज कर तेलुगु टाइटंस ने पवन सेहरावत को यू मुंबा से छीन लिया।
    • बता दें कि कबड्डी में FBM कार्ड का वही काम है जो आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान राइट टू मैच कार्ड का होता है।
    • FBM कार्ड का इस्‍तेमाल तक किया जाता है जब किसी टीम ने अपने प्‍लेयर को रिलीज कर दिया है तो वह ऑक्‍शन के दौरान फिर से अपने साथ जोड़ सकती है।
    • हालांकि, FBM कार्ड का इस्‍तेमाल करने वाली टीम को प्‍लेयर को फाइनल बिड की राशि देनी होगी।

    यू मुंबा ने लगाई थी सबसे बड़ी बोली

    • पवन सेहरावत पर यू मुंबा ने सबसे ज्‍यादा 1 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपये की बोली लगाई थी।
    • ऐसे में तेलुगु टाइटंस ने FBM कार्ड का यूज कर पवन सेहरावत को अपने साथ जोड़ लिया।
    • इसके साथ ही पवन की अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में वापसी हो गई है।
    • यू मुंबा के अलावा बेंगलुरु बुल्स, मुंबई ने भी पवन पर बोली लगाई।

    बेंगलुरु बुल्स के रिटेन प्‍लेयर

    • एलीट रिटेन खिलाड़ी: पोनपार्थिबन सुब्रमण्यन, सुशील, रोहित कुमार, सौरभ नंदल
    • एक्‍साइटिंग न्‍यू यंग प्‍लेयर: आदित्य शंकर पोवार, अक्षित, अरुलनंथाबाबू, प्रतीक

    ये भी पढ़ें: PKL 11 Auction: Mohammadreza Chiyaneh को हरियाणा स्‍टीलर्स ने बनाया करोड़पति, कबड्डी प्‍लेयर बनने की राह थी बड़ी कठिन