Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रणय और मालविका प्री क्वार्टर फाइनल में, सुपर 1000 में भी भारतीय खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 08 Jan 2025 10:32 PM (IST)

    छत से पानी टपकने के कारण देर से हुए मुकाबले में प्रणय ने कनाडा के प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 में 21-12 17-21 21-15 से शिकस्त दी। अब उनका ...और पढ़ें

    Hero Image
    एचएस प्रणय ने मलेशिया ओपन में जीत के साथ किया आगाज। फाइल फोटो

    कुआलालंपुर, प्रेट्र। भारत के दूसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय और उभरती हुई शटलर मालविका बंसोड़ ने बुधवार को यहां मलेशिया ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला सिंगल्स के शुरुआती मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, भारत के लिए तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला तथा सतीश कुमार कुरूणाकरन और आद्या वरियथ की जोड़ी ने भी सुपर 1000 टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत से पानी टपकने के कारण देर से हुए मुकाबले में प्रणय ने कनाडा के प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 में 21-12, 17-21, 21-15 से शिकस्त दी। अब उनका सामना सातवें वरीय चीन के शि फेंग से होगा, जिन्होंने प्रियांशु राजावत की चुनौती 21-11, 21-16 से समाप्त की। मालविका ने स्थानीय दावेदार गोह जिन वेई को महज 45 मिनट में 21-15, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया और अब वह अगले दौर में चीन की तीसरी वरीय और दक्षिण कोरिया की यु पो पाई के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

    इन खिलाड़ियों ने भी किया उम्दा प्रदर्शन

    अन्य नतीजों में कपिला और क्रास्टो की जोड़ी ने साउथ कोरिया के सुंग हयून को और हाये वोन इयोम की जोड़ी को 21-13, 21-14 से मात दी। अब भारतीय जोड़ी अंतिम 16 में चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त जिंग चेंग और चि झांग की मिक्स्ड जोड़ी के सामने होगी। सतीश और आद्या ने असिथ सूर्या और अमृथा प्रमुथेश को 21-13 21-15 से हराया जिससे प्री क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना मेजबान देश के सून हुआत गोह और शेवोन जेमी लाई की चौथी वरीय जोड़ी से होगा। महिलाओं के डबल्स में रूतापर्णा और श्वेतापर्णा पांडे की जोड़ी को थाईलैंड की बेनयापा और नुनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी से 17-21 10-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

    यह भी पढ़ें- Kho-Kho World Cup Schedule: भारत-नेपाल मैच के साथ होगा आगाज; जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबले

    यह भी पढे़ं- Khel Ratna Award: ग्रेटर नोएडा के पैरा एथलीट प्रवीण खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित, पेरिस में जीता है गोल्ड मेडल