Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PKL: Gujarat Giants की हार का सिलसिला टूटा, तमिल थलाइवाज को 37-28 से मात दी

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:24 PM (IST)

    बेंगलुरू बुल्स की तरह गुजरात जाएंट्स ने भी शनिवार को अपनी हार का सिलसिला तोड़ दिया। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 18वें मैच में गुजरात ने अपने डिफेंस (15 अंक) के दम पर तमिल थलाइवाज को 37-28 के अंतर से हरा दिया। पांच सुपर टैकल के परेशान थलाइवाज को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है।

    Hero Image
    गुजरात जाएंट्स ने तोड़ा हार का सिलसिला।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात जाएंट्स ने शनिवार को अपनी हार का सिलसिला तोड़ा। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 18वें मैच में गुजरात ने अपने डिफेंस (15 अंक) के दम पर तमिल थलाइवाज को 37-28 के अंतर से हराया। पांच सुपर टैकल के परेशान थलाइवाज को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात की पहली जीत के हीरो तीन सुपर टैकल के साथ 8 प्वाइंट लेने वाले नितिन तव रहे। डिफेंस की बदौलत गुजरात ने 25 मिनट तक ऑलआउट बचाए रखा और फिर डिफेंस की ही बदौलत थलाइवाज को ऑलआउट करते हुए न सिर्फ अपनी लीड को मजबूत किया बल्कि जीत भी हासिल की। उसकी जीत में राकेश (6), शादलू (6), श्रीधर (6) और हिमांशु (4) का अहम योगदान रहा। थलाइवाज के लिए देसवाल ने 5 और पवन ने 6 अंक लिए। डिफेंस में नितेश ने हाई-5 लगाया।

    पहला हाफ पूरी तरह गुजरात के डिफेंडर्स के नाम रहा। इसकी अगुवाई नितिन पवार ने की। नितिन ने 3 सुपर टैकल के साथ 7 अंक लेकर न सिर्फ गुजरात को ऑलआउट होने से बचाया बल्कि लगातार लीज में बनाए रखा। गुजरात ने इस हाफ में चार सुपर टैकल किए। इसमें 2-2 बार पवन और देवसाल का सुपर टैकल शामिल है। इसके बाद एचएस राकेश, हिमांशू और शादलू ने रेड में लगातार अंक बटोरते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।

    गुजरात ने 3-1 की लीड के साथ मैच की शुरुआत की थी। शुरुआती 10 मिनट में देसवाल ने अपनी दूसरी रेड पर शादलू का शिकार कर 1200 रेड प्वाइंट पूरे किए। फिर देसवाल ने फिर दो अंक की रेड के साथ गुजरात को आलआउट की ओर धकेल दिया, लेकिन पवन को सुपर टैकल कर गुजरात ने न सिर्फ यह स्थिति टाली बल्कि 7-6 की लीड भी ले ली।

    आशीष ने हालांकि, हरीश को लपक गुजरात को फिर ऑलआउट की ओर धकेल दिया। गुजरात ने इस बार देसवाल को सुपर टैकल कर 9-7 की लीड ले ली। इसके बाद राकेश और शादलू ने 10 मिनट के बाद गुजरात को 12-8 से आगे कर दिया था। इसके बाद गुजरात ने लगातार तीन सुपर टैकल किए और हाफटाइम तक 6 अंक की लीड बनाए रखी थी।

    ब्रेक के बाद लगातार दो अंक लेते हुए फासला 4 का कर गुजरात को फिर ऑलआउट की ओर धकेल दिया। पवन रेड पर आए और इस बार नितिन को छकाने में सफल रहे, लेकिन श्रीधर ने उसे बचा लिया। श्रीधर ने फिर पवन का सुपर टैकल कर न सिर्फ एक बार फिर ऑलआउट टाला बल्कि गुजरात को 22-15 से आगे कर दिया।

    इसके बाद थलाइवाज ने अपने डिफेंस बूते मैच के पहले ऑलआउट के साथ स्कोर 20-22 कर दिया। ऑलइन के बाद गुजरात ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 24-21 कर दिया। ब्रेक के बाद देसवाल ने दूसरी बार शादलू को आउट किया लेकिन श्रीधर ने दो अंक की रेड के साथ चार की लीड बनाए रखी। फिर नितिन ने देसवाल को डैश कर फासला 5 कर दिया।

    अब थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। राकेश डू ओर डाई रेड पर गए और थलाइवाज को दो खिलाड़ी तक सीमित कर दिया। फिर गुजरात ने ऑलआउट लेते हुए 32-23 की लीड के साथ अपनी जीत लगभग पक्की कर ली। इसके बाद थलाइवाज ने भी एक सुपर टैकल किया और 5 अंक बटोरे लेकिन उसने इतने ही अंक जुटा भी दिए।

    यह भी पढ़ें- PKL-12: सीजन की पहली गोल्डन रेड में दबंग दिल्ली केसी ने दर्ज की जीत, पुनेरी पल्टन को हराया

    comedy show banner
    comedy show banner