PKL: Gujarat Giants की हार का सिलसिला टूटा, तमिल थलाइवाज को 37-28 से मात दी
बेंगलुरू बुल्स की तरह गुजरात जाएंट्स ने भी शनिवार को अपनी हार का सिलसिला तोड़ दिया। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 18वें मैच में गुजरात ने अपने डिफेंस (15 अंक) के दम पर तमिल थलाइवाज को 37-28 के अंतर से हरा दिया। पांच सुपर टैकल के परेशान थलाइवाज को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात जाएंट्स ने शनिवार को अपनी हार का सिलसिला तोड़ा। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 18वें मैच में गुजरात ने अपने डिफेंस (15 अंक) के दम पर तमिल थलाइवाज को 37-28 के अंतर से हराया। पांच सुपर टैकल के परेशान थलाइवाज को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है।
गुजरात की पहली जीत के हीरो तीन सुपर टैकल के साथ 8 प्वाइंट लेने वाले नितिन तव रहे। डिफेंस की बदौलत गुजरात ने 25 मिनट तक ऑलआउट बचाए रखा और फिर डिफेंस की ही बदौलत थलाइवाज को ऑलआउट करते हुए न सिर्फ अपनी लीड को मजबूत किया बल्कि जीत भी हासिल की। उसकी जीत में राकेश (6), शादलू (6), श्रीधर (6) और हिमांशु (4) का अहम योगदान रहा। थलाइवाज के लिए देसवाल ने 5 और पवन ने 6 अंक लिए। डिफेंस में नितेश ने हाई-5 लगाया।
A Giant effort to get their first win of #PKL12 👊#ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #TamilThalaivas #GujaratGiants pic.twitter.com/Y62u9cFA84
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 6, 2025
पहला हाफ पूरी तरह गुजरात के डिफेंडर्स के नाम रहा। इसकी अगुवाई नितिन पवार ने की। नितिन ने 3 सुपर टैकल के साथ 7 अंक लेकर न सिर्फ गुजरात को ऑलआउट होने से बचाया बल्कि लगातार लीज में बनाए रखा। गुजरात ने इस हाफ में चार सुपर टैकल किए। इसमें 2-2 बार पवन और देवसाल का सुपर टैकल शामिल है। इसके बाद एचएस राकेश, हिमांशू और शादलू ने रेड में लगातार अंक बटोरते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।
गुजरात ने 3-1 की लीड के साथ मैच की शुरुआत की थी। शुरुआती 10 मिनट में देसवाल ने अपनी दूसरी रेड पर शादलू का शिकार कर 1200 रेड प्वाइंट पूरे किए। फिर देसवाल ने फिर दो अंक की रेड के साथ गुजरात को आलआउट की ओर धकेल दिया, लेकिन पवन को सुपर टैकल कर गुजरात ने न सिर्फ यह स्थिति टाली बल्कि 7-6 की लीड भी ले ली।
आशीष ने हालांकि, हरीश को लपक गुजरात को फिर ऑलआउट की ओर धकेल दिया। गुजरात ने इस बार देसवाल को सुपर टैकल कर 9-7 की लीड ले ली। इसके बाद राकेश और शादलू ने 10 मिनट के बाद गुजरात को 12-8 से आगे कर दिया था। इसके बाद गुजरात ने लगातार तीन सुपर टैकल किए और हाफटाइम तक 6 अंक की लीड बनाए रखी थी।
Preparing to take off 🛫#ProKabaddi #PKL12 #GhusKarMaarenge #TamilThalaivas #GujaratGiants pic.twitter.com/FFYiSpfPIW
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 6, 2025
ब्रेक के बाद लगातार दो अंक लेते हुए फासला 4 का कर गुजरात को फिर ऑलआउट की ओर धकेल दिया। पवन रेड पर आए और इस बार नितिन को छकाने में सफल रहे, लेकिन श्रीधर ने उसे बचा लिया। श्रीधर ने फिर पवन का सुपर टैकल कर न सिर्फ एक बार फिर ऑलआउट टाला बल्कि गुजरात को 22-15 से आगे कर दिया।
इसके बाद थलाइवाज ने अपने डिफेंस बूते मैच के पहले ऑलआउट के साथ स्कोर 20-22 कर दिया। ऑलइन के बाद गुजरात ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 24-21 कर दिया। ब्रेक के बाद देसवाल ने दूसरी बार शादलू को आउट किया लेकिन श्रीधर ने दो अंक की रेड के साथ चार की लीड बनाए रखी। फिर नितिन ने देसवाल को डैश कर फासला 5 कर दिया।
अब थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। राकेश डू ओर डाई रेड पर गए और थलाइवाज को दो खिलाड़ी तक सीमित कर दिया। फिर गुजरात ने ऑलआउट लेते हुए 32-23 की लीड के साथ अपनी जीत लगभग पक्की कर ली। इसके बाद थलाइवाज ने भी एक सुपर टैकल किया और 5 अंक बटोरे लेकिन उसने इतने ही अंक जुटा भी दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।