Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Paralympics 2024, Day 5 schedule: भारत के दो मेडल पक्के, बैडमिंटन में होगा कमाल, जानिए टीम इंडिया का आज का शेड्यूल

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 07:52 AM (IST)

    पेरिस पैरालंपिक-2024 में भारत की झोली में अभी तक कुल सात मेडल आ चुके हैं। आज का दिन भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि देश के कई खिलाड़ी मेडल मैच खेलेंगे। खेलों का पांचवें दिन देश की झोली में दो मेडल आना तय है और ये मेडल बैडमिंटन में आएंगे। बाकी भालाफेंक में सुमित अंतिल से देश को काफी उम्मीदें हैं।

    Hero Image
    सुहस यातिराज की नजरें गोल्ड मेडल पर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक्स में आज का दिन बेहद खास होने वाला है। कई भारतीय खिलाड़ी पांचवें दिन मेडल मैचों में हिस्सा लेंगे जिसमे से कई लोगों के मेडल पक्के नजर आ रहे हैं। टोक्यो में गोल्ड मेडल जीतने वाले भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल भी आज चुनौती पेश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैडमिंटन में भारत के दो मेडल पक्के हैं। गोल्ड मेडल मैच में नितेश कुमार और सुहस यतिराज आज कोर्ट पर उतरेंगे। ये दोनों हारते भी हैं तो सिल्वर मेडल के साथ लौटेंगे। वहीं बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम मैच में सिवाराजन और नित्या की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेगी। ये जोड़ी जीत गई तो भारत की झोली में एक और मेडल आ जाएगा।

    भारत का आज का शेड्यूल

    निशानेबाजी:

    मिश्रित 25 मीटर पिस्टल SH1 (क्वालिफिकेशन प्रिसिजन): (निहाल सिंह और आमिर अहमद भट) -- 12.30 बजे

    मिश्रित 25 मीटर पिस्टल SH1 (क्वालिफिकेशन रैपिड): (निहाल सिंह और आमिर अहमद भट) -- 4.30 बजे

    मिश्रित 25 मीटर SH1 पिस्टल (फाइनल): 8.15 बजे (अगर क्वालिफ़ाई हो)

    एथलेटिक्स:

    पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 (फाइनल): योगेश कथुनिया -- 1.35 बजे

    पुरुषों की भाला फेंक F64 (फाइनल): संदीप संजय सरगर, सुमित अंतिल, संदीप -- 10.30 बजे

    महिलाओं की डिस्कस थ्रो F53 (फाइनल): कंचन लखानी -- 10.34 बजे

    महिलाओं की 400 मीटर T20 (राउंड 1): दीप्ति जीवनजी -- 11.34 बजे दोपहर

    तीरंदाजी:

    मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन (क्वार्टर फाइनल): 8.40 बजे

    बैडमिंटन:

    मिश्रित युगल SH6 (कांस्य पदक मैच): शिवराजन सोलाईमलाई/निथ्या सुमाथी सिवन बनाम सुभान/मार्लिना (इंडोनेशिया) -- दोपहर 1.40 बजे से पहले नहीं

    पुरुष एकल SL3 (स्वर्ण पदक मैच): नितेश कुमार बनाम बेथेल डैनियल (ग्रेट ब्रिटेन) -- दोपहर 3.30 बजे।

    पुरुष एकल SL4 (स्वर्ण पदक मैच): सुहास लालिनाकेरे यतिराज बनाम लुकास माजुर (फ्रांस) - रात 9.40 बजे

    पुरुष एकल SL4 (कांस्य पदक मैच): सुकांत कदम बनाम फ्रेडी सेतियावान (इंडोनेशिया) - रात 9.45 बजे।