Move to Jagran APP

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के लिए राइफल-पिस्टल टीम घोषित, मनु भाकर भाग लेंगी

ओलिंपिक में जाने से पहले सभी खिलाड़ी दो सप्ताह के लिए स्वदेश लौटेंगे। शाटगन टीम की घोषणा इटली के लोनाटो में होने वाले विश्व कप के बाद की जाएगी जिसमें प्रतियोगिताएं बुधवार से शुरू होकर 18 जून तक चलेंगी। पेरिस ओलिंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। भारतीय निशानेबाजों ने इस बार संभावित 24 में से 21 कोटा स्थान प्राप्त किए हैं।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Tue, 11 Jun 2024 09:37 PM (IST)
Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के लिए राइफल-पिस्टल टीम घोषित, मनु भाकर भाग लेंगी
पेरिस ओलिंपिक के लिए 15 सदस्यीय राइफल और पिस्टल टीम घोषित।

 नई दिल्ली, प्रेट्र: भारतीय निशानेबाजी महासंघ ने पेरिस ओलिंपिक के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय राइफल और पिस्टल टीम की घोषणा की, जिसमें स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर अकेली ऐसी खिलाड़ी हैं, जो दो स्पर्धाओं में भाग लेंगी। टीम का चयन वर्चुअल बैठक में किया गया। टीम में आठ राइफल और सात पिस्टल निशानेबाज शामिल हैं।चयन समिति ने ट्रायल्स के परिणामों को प्राथमिकता देने का निर्णय किया, जिससे विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल जैसे निशानेबाजों के लिए दरवाजे बंद हो गए।

पाटिल अपनी पसंदीदा 10 मीटर एयर राइफल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन इसके बावजूद वह ओलिंपिक टीम में शामिल करने की गुहार लगा रहे थे क्योंकि उन्होंने कोटा प्राप्त किया था। निशानेबाजी में कोई व्यक्तिगत खिलाड़ी नहीं बल्कि देश को कोटा दिया जाता है। टीम के सभी सदस्य, कोच और सहयोगी स्टाफ अभी फ्रांस के वोल्मेरेंज लेस माइंस में शिविर में भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना है।

ओलिंपिक में जाने से पहले सभी खिलाड़ी दो सप्ताह के लिए स्वदेश लौटेंगे। शाटगन टीम की घोषणा इटली के लोनाटो में होने वाले विश्व कप के बाद की जाएगी, जिसमें प्रतियोगिताएं बुधवार से शुरू होकर 18 जून तक चलेंगी। पेरिस ओलिंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। भारतीय निशानेबाजों ने इस बार संभावित 24 में से 21 कोटा स्थान प्राप्त किए हैं। राइफल और पिस्टल में उसने सभी आठ आठ कोटा स्थान प्राप्त किए हैं। भारत ने इससे पहले कभी इतनी अधिक कोटा स्थान प्राप्त नहीं किए थे। टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारत ने 15 कोटा स्थान हासिल किए थे। पेरिस ओलिंपिक के लिए भारत की राइफल और पिस्टल निशानेबाजी टीम इस प्रकार हैं।

राइफल: संदीप सिंह, अर्जुन बबूता (10 मीटर एयर राइफल पुरुष), एलावेनिल वलारिवन, रमिता (10 मीटर एयर राइफल महिला), सिफ्ट कौर समरा, अंजुम मौदगिल (50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला), ऐश्वर्य तोमर, स्वप्निल कुसाले (50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष)।

पिस्टल: सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा (10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष), मनु भाकर, रिदम सांगवान (10 मीटर एयर पिस्टल महिला), अनीश भानवाल विजयवीर सिद्धू (25 मीटर आरएफपी पुरुष), मनु भाकर, ईशा सिंह (25 मीटर पिस्टल महिला)।

ये भी पढ़ें: AUS vs NAM Live Streaming: ऑस्‍ट्रेलिया की नजर तीसरी जीत पर, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला