Move to Jagran APP

AUS vs NAM Live Streaming: ऑस्‍ट्रेलिया की नजर तीसरी जीत पर, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला

कंगारू टीम ने अपने पहले मैच में ओमान को 39 रन से हराया था। ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने अपने दूसरे मैच में इंग्‍लैंड को 36 रन से रौंदा था। दूसरी ओर नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया पहला मैच टाई रहा था। सुपर ओवर में नामीबिया ने जीत दर्ज की थी। अपने दूसरे मैच में नामीबिया को स्‍कॉटलैंड के हाथों 5 विकेट से हार मिली थी।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Tue, 11 Jun 2024 09:04 PM (IST)
AUS vs NAM Live Streaming: ऑस्‍ट्रेलिया की नजर तीसरी जीत पर, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला
ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने अब तक जीते हैं दोनों मुकाबले। इमेज- सोशल मीडिया

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 के 24वें मुकाबले में बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम का समाना नामीबिया क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक अपने दोनों मैच जीत चुकी ऑस्‍ट्रेलिया टीम की कोशिश इस मैच में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। दूसरी ओर नामीबिया की नजर दूसरी जीत पर होगी।

कंगारू टीम ने जीते दोनों मुकाबले

कंगारू टीम ने अपने पहले मैच में ओमान को 39 रन से हराया था। ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने अपने दूसरे मैच में इंग्‍लैंड को 36 रन से रौंदा था। दूसरी ओर नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया पहला मैच टाई रहा था। सुपर ओवर में नामीबिया ने जीत दर्ज की थी। अपने दूसरे मैच में नामीबिया को स्‍कॉटलैंड के हाथों 5 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच को कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: AUS Vs NAM T20 WC Match Preview: ऑस्ट्रेलिया की नजरें जीत की हैट्रिक पर, नामीबिया बिगाड़ न दे खेल

टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्‍ट्रेलिया बनाम नामीबिया मैच कब होगा?

टी20 विश्व कप 2024 का अमेरिका बनाम भारत मैच बुधवार, 12 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले होगा।

टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्‍ट्रेलिया बनाम नामीबिया मैच कहां खेला जाएगा?

टी20 विश्व कप 2024 का अमेरिका बनाम भारत मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेल जाएगा।

टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्‍ट्रेलिया बनाम नामीबिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पूरे टी20 विश्व कप 2024 के प्रसारण राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल मैच को लाइव देखा जा सकता है। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है। इतना ही नहीं दैनिक जागरण पर आप मैच से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

दोनों टीमों का स्‍क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन , नाथन एलिस।

नामीबिया टीम: जेपी कोट्ज, निकोलास डेविन, जान फ्राइलिनक, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), मालन क्रूगर, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जे जे स्मिट, बर्नार्ड शोल्ट्ज, टैंगेनी लुंगामेनी, माइकल वैन लिंगन, बेन शिकोंगो, डायलन लीचर, पीटर-डैनियल ब्लिग्नौट, जैक ब्रासेल।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'ये मैच हारने वाला था? युवी अभी मुबारकबाद ना दे मुझे', वीडियो में कैद हुई Shahid Afridi और Yuvraj Singh की अहम बातचीत