Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AUS Vs NAM T20 WC Match Preview: ऑस्ट्रेलिया की नजरें जीत की हैट्रिक पर, नामीबिया बिगाड़ न दे खेल

    Updated: Tue, 11 Jun 2024 08:52 PM (IST)

    ओमान को हराकर अभियान की शुरुआत करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दो मैच में दो जीत से चार अंक हैं। स्काटलैंड की टीम तीन मैच में पांच अंक के साथ शीर्ष पर है। नामीबिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया की सुपर आठ में जगह पक्की हो जाएगी जिसके बाद टीम स्कॉटलैंड के विरुद्ध अपना अंतिम मैच खेलेगी। इस मैच में नजरें नामीबिया के डेविड विजे पर होंगी।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया की नजरें जीत की हैट्रिक पर

     पीटीआई, नार्थ साउंड (एंटीगा): लगातार दो जीत से आत्मविश्वास से भरी पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बुधवार को कम रैंकिंग वाली नामीबिया के विरुद्ध उतरेगी तो उसकी नजरें सुपर-8 चरण में जगह पक्की करने पर टिकी होंगी। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया है और मौजूदा टूर्नामेंट में 200 रन के आंकड़े को पार करने वाली वह एकमात्र टीम है। पिछले मैच इंग्लैंड के विरुद्ध जीत के दौरान यह स्कोर बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमान को हराकर अभियान की शुरुआत करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दो मैच में दो जीत से चार अंक हैं। स्काटलैंड की टीम तीन मैच में पांच अंक के साथ शीर्ष पर है। नामीबिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया की सुपर आठ में जगह पक्की हो जाएगी, जिसके बाद टीम स्कॉटलैंड के विरुद्ध अपना अंतिम मैच खेलेगी।

    यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने दिखाया आईसीसी-अमेरिका को आईना, खराब पिचों को लेकर निकाली भड़ास, कहा- 'दिखाना चाहते हो तो...'

    स्कॉटलैंड के पास मौका

    स्कॉटलैंड के पास गत चैंपियन इंग्लैंड को पछाड़कर सुपर आठ में जगह बनाने का मौका है। इंग्लैंड के दो मैच में एक अंक हैं। स्कॉटलैंड के विरुद्ध उसका पहला मैच वर्षा की भेंट चढ़ गया था। ऑस्ट्रेलिया ने दो हफ्ते पहले अभ्यास मैच में नामीबिया को हराया था।

    नामीबिया को डेविड वीजे से उम्मीद

    अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे डेविड वॉर्नर ने इस अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़ा था। नामीबिया को उम्मीद होगी कि ओमान के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी आलराउंड डेविड वीजे एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह आलराउंडर दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार बार ऑस्ट्रेलिया का सामना कर चुका है।

    टीमें :

    ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जांपा।

    नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, माइकल वैन ¨लगेन, डायलन लीचर, रुबेन ट्रंपलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, टैंगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जान फ्राइ¨लक, जेपी कोट्जे, डेविड वीजे, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, मालन क्रूगर और पीडी ब्लिगनाट।

    यह भी पढ़ें- AUS vs NAM: नामीबिया के मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बढ़ा दी दूसरी टीमों की टेंशन, कप्तान के बारे में खोल दिया राज