Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'ये श्रीजेश का आखिरी मैच है और खेलेगा भी ऐसे ही', ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले से पहले ही दिग्गज गोलकीपर ने कप्तान को बता दिए थे अपने इरादे

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 09:34 PM (IST)

    भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हॉकी को अलविदा कह दिया है। पेरिस ओलंपिक-2024 में स्पेन के खिलाफ भारत का ब्रॉन्ज मेडल मैच श्रीजेश का आखिरी मैच था। श्रीजेश ने आखिरी मैच के बाद बताया है कि उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत को मैच से पहले ही अपने इरादे बता दिए थे और उन्होंंने जो कप्तान से कहा ठीक वैसा ही किया।

    Hero Image
    पीआर श्रीजेश ने हॉकी को कहा अलविदा

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक-2024 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास ले लिया है। स्पेन के खिलाफ मेडल मैच से पहले ही श्रीजेश ने कप्तान हरमनप्रीत से कह दिया था कि ये उनका आखिरी मैच है और वो खेलेंगे भी ऐसे ही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक-2024 की शुरुआत से पहले ही बता दिया था कि इन खेलों के बाद वह हॉकी से संन्यास ले लेंगे। श्रीजेश ने ओलंपिक मेडल के साथ विदाई ली है। इस मैच से पहले जब कप्तान हरमनप्रीत से वह बात कर रहे थे तो उन्होंने कह दिया था कि वह इस मैच में अपनी पूरा जान लगा देंगे।

    यह भी पढ़ें- Hockey Olympics 2024:गोलकीपिंग से लेकर सेलिब्रेशन तक, श्रीजेश ने पेरिस को बना दिया टोक्यो

    'मैं खेलूंगा भी ऐसे ही'

    श्रीजेश ने स्पेन के खिलाफ शानदार काम किया और अपनी बेहतरीन गोलकीपिंग से कई शानदार बचाव करते हुए भारत को झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला था। श्रीजेश ने मैच के बाद स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए कहा, "हरमन ने मुझसे कहा था ये तुम्हारा आखिरी मैच है। मैंने उनसे कहा था कि ये श्रीजेश का आखिरी मैच है और खेलेगा भी ऐसे ही। पूरी टीम ने इस मैच को शानदार बनाने के लिए काफी मेहनत की है। स्कोरलाइन काफी कुछ कहती है।"

    'प्यार के लिए शुक्रिया'

    श्रीजेश से पूछा गया कि क्या आप वाकई में रिटायरमेंट ले रहे हैं, क्योंकि भारतीय फैंस अभी भी आपको खेलते देखना चाहते हैं। इस पर श्रीजेश ने जवाब दिया,"मैं उनके प्यार का सम्मान करता हूं। कई बार कुछ फैसले लेना मु्श्किल होता है, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने सही समय पर फैसला लिया है।

    यह भी पढ़ें- Hockey Olympics 2024: ब्रॉन्ज जीतने के बाद भी भारतीय कप्तान ने देश से मांगी माफी, हरमनप्रीत सिंह बोले- हॉकी को भी दें प्यार