Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Olympics 2024: दुनिया के सबसे अमीर एथलीट में से एक हैं माइकल फेलप्स, जीते हैं 28 ओलंपिक मेडल; नेट वर्थ है 800 करोड़

    Updated: Sat, 03 Aug 2024 09:21 PM (IST)

    पेरिस ओलंपिक में विश्व भर के खिलाड़ी अपने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर एथलीट अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर रहे। ऐसे ही एक पूर्व एथलीट हैं जिन्होंने कुल 28 ओलंपिक मेडल जीते हैं। ऐसा करने वाले वह अभी तक एकमात्र एथलीट हैं। यह कोई और नहीं अमेरिका के पूर्व स्विमर माइकल फेलप्स हैं। इनकी वर्तमान नेट वर्थ 800 करोड़ रुपये है।

    Hero Image
    Michael Phelps ने ओलंपिक के इतिहास में जीते हैं कुल 28 मेडल। फोटो- IOC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक अपने पीक पर है। एथलीट अपने उम्दा खेल से अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। अमेरिका के एक ऐसे पूर्व एथलीट रहे हैं जिन्होंने अपने ओलंपिक करियर में गदर मचा रखा था। इस एथलीट की नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये हैं। एथलीट ने अपने ओलंपिक करियर में कुल 28 मेडल जीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम जिनकी बात कर रहे हैं। वह अमेरिका के पूर्व स्विमर (तैराक) माइकल फेलप्स हैं। माइकल फेलप्स एकमात्र एथलीट रहें हैं, जिन्होंने ओलंपिक इतिहास में कुल 28 मेडल जीते हैं। इसमें 23 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 39 साल के फेलप्स छोटी ही उम्र से खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।

    15 साल की उम्र में किया ओलंपिक डेब्यू

    फेलप्स ने 15 साल की उम्र पहली बार सिडनी ओलंपिक (2000) में डेब्यू किया। पहले साल ही फेलप्स ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर की बटर फ्लाई स्विमिंग में पांचवां स्थान हासिल किया। इसके बाद से वह पीछे मुड़कर नहीं देखे।

    चार ओलंपिक में फेलप्स का प्रदर्शन

    • एथेंस 2004- इस ओलंपिक में फेलप्स ने छह गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीता।
    • बीजिंग 2008- इस ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड जीता। यह एक ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड रहा।
    • लंदन 2012- इस ओलंपिक में फेलप्स ने चार गोल्ड और दो सिल्वर जीता।
    • रियो 2016- अपने आखिरी ओलंपिक में पांच गोल्ड और एक सिल्वर जीता।

    स्विमिंग से संन्यास और वापस

    साल 2012 ओलंपिक के बाद फेलप्स ने प्रतियोगी स्विमिंग से संन्यास ले लिया। हालांकि, 2014 में उन्होंने दोबारा वापसी की और 2016 ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इससे उनके खेल के प्रति जुनून का पता चला। आखिरी ओलंपिक में माइकल फेलप्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया।

    यह भी पढे़ं- Hockey, Olympics: भारतीय हॉकी टीम के सामने होगी ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती, क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल हुआ जारी

    यह भी पढे़ं- Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका कुमारी, कोरिया की नाम सु-ह्योन से करीबी मुकाबले में मिली शिकस्‍त