Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में हारीं दीपिका कुमारी, कोरिया की नाम सु-ह्योन से करीबी मुकाबले में मिली शिकस्‍त

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एक और निराशा हाथ लगी है। तीरंदाज दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। कोरिया की नाम सु-ह्योन ने उन्‍हें 6-4 से हराया। इस हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक में उनका सफर समाप्‍त हो गया है। दीपिका ने पहला सेट अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 03 Aug 2024 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    दीपिका कुमारी को हार का सामना करना पड़ा। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एक और निराशा हाथ लगी है। तीरंदाज दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। कोरिया की नाम सु-ह्योन ने उन्‍हें 6-4 से हराया। इस हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक में उनका सफर समाप्‍त हो गया है। दीपिका ने पहला सेट अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा। तीसरे सेट में दीपिका ने एक बाद फिर वापसी की। इसके वह लगातार 2 सेट हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28-26 से जीता पहला सेट 

    दीपिका कुमारी ने पहला सेट 28-26 से जीतकर कोरिया की सुहयोन नाम के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाई। पहला सेट जीतने के बाद दीपिका को दूसरे सेट में हार मिली। दूसरे सेट में उन्‍हें 25-28 से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे सेट में दीपिका कुमारी ने 29-28 से रोमांचक जीत दर्ज की।

    आखिरी 2 सेट हारीं दीपिका

    इसके बाद वह कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 4-2 से आगे हो गईं। दीपिका ने चौथे राउंड में एक 7 के साथ दो 10 का स्कोर बनाया, जिससे कोरियाई खिलाड़ी ने 29-27 से सेट अपने नाम कर लिया और 4-4 से बराबरी कर ली। 5वें सेट में दीपिका को 29-27 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्‍हें 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। 

    ये भी पढ़ें: Olympics 2024, Shooting: मनु का तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर, इतिहास रचने से चूकीं

    दीपिका कुमारी की उप‍लब्धियां

    • दीपिका कुमारी को साल 2012 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार मिला।
    • साल 2016 में उन्हें पद्म श्री से भी नवाजा गया। 2014 में उन्हें FICCI स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
    • दीपिका कुमारी ने 2009 में कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता। उसी साल उन्होंने ओगडेन, USA में 11वीं युवा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप भी जीती थी।
    • 2012 में उन्होंने तुर्की में विश्व कप के व्यक्तिगत स्टेज में रेकर्व गोल्ड मेडल जीता।
    • 2012 के अंत में वह महिलाओं की रेकर्व तीरंदाजी में विश्व नंबर 1 बन गईं थी।

    ये भी पढ़ें: Olympics 2024: मेडल मिस करने के बाद रोने लगीं Manu Bhaker, मां के नाम भेजा खास संदेश