Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Olympics 2024: Manu Bhaker ने तिरंगे की बढ़ाई शान, दूसरा मेडल जीतकर की 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

    Manu Bhaker Creates History Won 2 Bronze Medal पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने भारत को एक और पदक दिला दिया। मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी का आज यानी 30 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया से सामना हुआ। इस मैच में मनु-सरबजोत ने कोरिया को मात देकर कांस्य पदक जीता।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 30 Jul 2024 02:09 PM (IST)
    Hero Image
    Manu Bhaker ने दूसरा कांस्य पदक जीतकर कर ली 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। म्हारी छोरियां, छोरों से कम है के... ये कहावत हरियाणा में जन्मी 22 साल की मनु भाकर (Manu Bhaker) पर बिल्कुल फिट बैठती है। पूरे देश में हर किसी के मुंह से मनु के लिए वाह! बेटी तुम पर गर्व हैं.. निकल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो भी क्यों ना, पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में मनु भाकर ने इतिहास जो रच दिया हैं। पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन मनु भाकर और सरबजोत सिंह (Manu-Sarabjot Singh Bronze Medal) 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ड मेडल मैच खेलने उतरे और इन दोनों की जोड़ी ने कोरिया की ओह ये जिन और ली वोनहो की मिक्स्ड जोड़ी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

    मनु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा पदक अपने नाम किया और इस दौरान उन्होंने इतिहास रच दिया। मनु भाकर किसी एक ओलंपिक एडिशन में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं है। उनसे पहले आज तक कई भी महिला ने ऐसा कारनामा नहीं किया। मनु ने इस दौरान 124 साल पुराने एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

    Manu Bhaker ने दूसरा कांस्य पदक जीतकर कर ली 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

    दरअसल, मनु भाकर (Manu Bhaker) से पहले 1900 ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता था। उस वक्त ब्रिटिश शासन था, लेकिन आजादी के बाद मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।

    30 जुलाई 2024 को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत के सरबजोत सिंह के साथ मनु मैच खेलने उतरीं।

    यह भी पढ़ें: Olympics 2024, Shooting: मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज, भारत के हिस्से में आया दूसरा मेडल

    इससे पहले मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था। वह शूटिंग में भारत को पहला मेडल जिताने वाली निशानेबाज बन गईं थी। इसके बाद मनु ने आज भारत को एक और मेडल दिलाकर खुद को ये साबित कर दिखाया कि कोई उनका सानी नहीं है। ओलंपिक शूटिंग में अब कुल मेडल की संख्या 6 हो गई है।