Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: मनिका बत्रा का सिंगल इवेंट में खत्‍म हुआ सफर, जापान की मिउ हिरानो से मिली एकतरफा हार

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 09:30 PM (IST)

    Paris Olympics 2024 टेबल टेनिस के विमंस सिंगल राउंड ऑफ 16 में बुधवार को भारत की मनिका बत्रा का सामना जापान की मिउ हिरानो से हुआ है। इस मुकाबले में मनिका का प्रदर्शन खराब रहा और उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत की टेबल टेनिस के विमंस सिंगल में चुनौती भी समाप्‍त हो गई है।

    Hero Image
    मनिका बत्रा को मिली शर्मनाक हार। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेबल टेनिस के विमंस सिंगल राउंड ऑफ 16 में बुधवार को भारत की मनिका बत्रा का सामना जापान की मिउ हिरानो से हुआ है। इस मुकाबले में मनिका का प्रदर्शन खराब रहा और उन्‍हें 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही विमंस सिंगल में मनिका की चुनौती भी समाप्‍त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिउ हिरानो ने शुरुआत से ही मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत रखी। उन्‍होंने पहले गेम में भारतीय स्‍टार को 11-6 से हराया। जापान की प्‍लेयर ने दूसरे गेम में भी दमदार प्रदर्शन जारी रखा और मनिका बत्रा को 11-9 से मात दी। तीसरे गेम में मनिका ने वापसी की। भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे गेम को 14-12 से जीता। मिउ हिरानो ने चौथे गेम पर 11-8 और 5वें गेम पर 11-6 से कब्‍जा जमाया।

    शुरुआत से ही बनाया दबाव

    • मियू हिरानो ने पहले ही गेम से मनिका पर दबाव बनाया और 11-6 से अपने नाम किया।
    • पहले खेल में ज्‍यादातर समय मनिका और हिरानो बराबरी पर रहीं।
    • अंत में हिरानो ने लगातार 5 अंक प्राप्‍त कर गेम पर कब्‍जा जमाया।
    • इस दूसरे गेम में मनिका ने शुरुआत में बढ़त बना ली थी, लेकिन जापानी पैडलर ने 6-6 से बराबरी कर ली।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: चीन के वर्ल्‍ड नंबर-1 टेबल टेनिस खिलाड़ी वांग चुकिन की करारी हार, रैकेट टूटने के कारण हुए शर्मसार

    दोनों पैडलर्स 9-9 अंक तक आमने-सामने रहे, इसके बाद मिउ ने गेम अपने नाम किया। तीसरे गेम में मनिक ने वापसी का प्रयास किया और वह इसमें सफल रहीं। हालांकि, एक गेम हारने के बाद जापानी प्‍लेयर ने मनिका को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और आखिरी 2 गेम 11-8 और 11-6 से अपने नाम किए। इससे पहले दोनों प्‍लेयर्स के बीच 4 बार टक्‍कर हुई थी और हर बार बाजी जापानी खिलाड़ी ने ही मारी थी।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं दीपिका कुमारी, शनिवार को मिशेल क्रोपेन से होगी टक्‍कर

    comedy show banner
    comedy show banner