Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं दीपिका कुमारी, शनिवार को मिशेल क्रोपेन से होगी टक्‍कर

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 06:04 PM (IST)

    भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने लगातार 2 मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उनका अगला मुकाबला शनिवार को मिशेल क्रोपेन से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 152 बजे शुरू होगा। दीपिका कुमारी ने व्यक्तिगत वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रीना परनत को 6-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। राउंड ऑफ 32 में दीपिका का सामना नीदरलैंड की क्विंटी रोएफेन से हुआ।

    Hero Image
    दीपिका कुमार ने लगातार 2 मैच पर जमाया कब्‍जा। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के 5वें दिन भारतीय एथलीट का प्रदर्शन शानदार रहा। पूर्व विश्व नंबर 1 भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने लगातार 2 मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उनका अगला मुकाबला शनिवार को मिशेल क्रोपेन से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:52 बजे शुरू होगा। दीपिका कुमारी ने व्यक्तिगत वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रीना परनत को 6-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। राउंड ऑफ 64 में एक समय दीपिका पिछड़ गई थीं। हालांकि, उन्‍होंने दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।

    राउंड ऑफ 64 में दीपिका का प्रदर्शन

    • पहले सेट में दीपिका ने 29 तो रीना परनत ने 28 स्‍कोर किया।
    • दूसरे सेट में दीपिका पिछड़ गईं। उन्‍होंने 26 और रीना परनत ने 27 स्‍कोर किया।
    • तीसरे सेट में दोनों ही तीरंदाज का स्‍कोर 27-27 रहा।
    • चौथे सेट में दीपिका ने 24 और रीना ने 27 स्‍कोर किया।
    • 5वें सेट में भारतीय तीरंदाज ने 30 तो रीना ने 27 स्‍कोर किया।

    क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराया

    इसके बाद राउंड ऑफ 32 में दीपिका का सामना नीदरलैंड की क्विंटी रोएफेन से हुआ। उन्‍होंने महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में राउंड ऑफ 32 में क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराकर अपना लगातार दूसरा मैच जीता। दीपिका ने पहले सेट में 29 का स्कोर किया, जबकि नीदरलैंड की उनकी प्रतिद्वंद्वी 28 का स्कोर ही कर सकीं।

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पीवी सिंधू को बचाने के लिए Manu Bhaker ने बनाई थी फेक प्रोफाइल, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा 

    हालांकि, पहला सेट जीतने वालीं दीपिका दूसरा सेट 27-29 के स्कोर से गंवा बैठीं। तीसरे सेट में दीपिका ने शानदार वापसी की। उन्‍होंने इस सेट में 25 स्‍कोर किया वहीं नीदरलैंड की क्विंटी रोएफेन 17 स्‍कोर ही कर सकीं। चौथे सेट में दीपिका ने 28 तो क्विंटी रोफेन ने 23 स्‍कोर किया।

    ये भी पढ़ें: Olympics 2024, Badminton: पसीने छुड़ाने वाले मैच में लक्ष्य सेन ने जोनाथन को पटका, पीवी सिंधू को भी मिली जीत

    comedy show banner
    comedy show banner