Olympics 2024, Badminton: पसीने छुड़ाने वाले मैच में लक्ष्य सेन ने जोनाथन को पटका, पीवी सिंधू को भी मिली जीत
पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक-2024 में अपना एक और मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने इस्टोवा की खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में आसानी से हरा दिया। इसी के साथ सिंधू ने मेडल की उम्मीदों को और पुख्ता कर दिया है। सिंधू लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीत चुकी हैं और इस बार उनकी कोशिश मेडल जीतते हुए हैट्रिक लगाने पर होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक-2024 में कड़ी मेहनत के बाद इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को मात दी। लक्ष्य और जोनाथन का मैच बेहद रोमांचक रहा और दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। वहीं दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भी अपना विजयी क्रम जारी रखा है। सिंधू ने अपने दूसरे मैच में इस्टोवा की क्रिस्टिन कुबा को सीधे गेमों में आसानी से हरा दिया।
सिंधु ने ग्रुप-एम के मैच में कोर्ट-1 पर खेले गए मुकाबले में क्रिस्टिन को 21-5, 21-10 से मात दी। सिंधू से इस बार भी मेडल की उम्मीद है और वह जिस तरह से खेल रही हैं उससे उनके मेडल जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वहीं लक्ष्य ने ग्रुप-ए के मैच में जोनाथन को 21-18, 21-12 से मात दी।
लक्ष्य को हुई मुश्किल
लक्ष्य सेन को जोनाथन को हराने में काफी मुश्किल हुई। पहले गेम में दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी। लक्ष्य 3-0 आगे तो निकल गए थे लेकिन फिर जोनाथन ने वापसी की और लगातार अंके लेते गए। एक समय स्कोर 14-14, 16-16, 18-18 था। लेकिन लक्ष्य ने आखिरी पलों में दो अंकों का अंतर बनाए रखा और पहला गेम जीता।
दूसरे गम में हालांकि लक्ष्य को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। पहले गेम से सीखते हुए लक्ष्य ने दूसरे गेम में जोनाथन को मौका नहीं दिया और लगातार अंक बटोरे। ये गेम जोनाथन के लिए मुश्किल रहा जो शुरुआत से ही पीछे रहे।
एकतरफा रहा पहला गेम
पहले गेम में क्रिस्टिन कहीं से कहीं तक सिंधू के मुकाबले में नहीं थीं। सिंधू ने शुरुआत में अंक लिए और अपनी बढ़त को कायम रखते हुए ब्रेक में 11-2 स्कोर के साथ गईं। इसके बाद भी सिंधू ने कोई कसर नहीं छोड़ी और क्रिस्टिन को सिर्फ तीन अंक ही लेने दिए। सिंधू ने आसानी से अपनी विरोधी को कन्फ्यूज किया और गैप में शटल को गिरा अंक बटोरे।
ऐसा रहा दूसरा गेम
दूसरे गेम में क्रिस्टिन ने थोड़ी टक्कर दी लेकिन सिंधू के गेम के मुकाबले उनका खेल फिर भी काफी कमजोर था। इस गेम में फिर सिंधू ने कोर्ट का अच्छा इस्तेमाल करते हुए अंक लिए। क्रिस्टिन समझ नहीं पा रहीं थी कि वह कैसे सिंधू का मुकाबल करें। हालांकि, उन्होंने कुछ अच्छे स्मैश लगाए जिन पर उन्हें अंक भी मिले, लेकिन सिंधू के काउंटर के सामने वह फेल हो गईं और मैच हार गईं।