Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: रविवार को खत्‍म होगी पदक की तलाश, मनु भाकर जीत सकतीं पहला मेडल

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 05:00 AM (IST)

    पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन खराब शुरुआत के बाद भारत के लिए कुछ अच्‍छी खबरें सामने आईं। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी। अब दूसरे दिन भारतीय एथलीट की कोशिश चमकने की होगी। पीवी सिंधु और एचएस प्रणय सहित कई अन्य एथलीट रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

    Hero Image
    आज खुल सकता है भारत का खाता।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन खराब शुरुआत के बाद भारत के लिए कुछ अच्‍छी खबरें सामने आईं। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। लक्ष्‍य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी। अब दूसरे दिन भारतीय एथलीट की कोशिश चमकने की होगी। पीवी सिंधु और एचएस प्रणय सहित कई अन्य एथलीट रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। निकहत जरीन पर भी पूरे देश की निगाहें होंगी।

    28 जुलाई, रविवार का शेड्यूल

    बैडमिंटन

    मेंस सिंगल ग्रुप स्‍टेज : (प्रणॉय एचएस बनाम फैबियन रोथ (जर्मनी)- दोपहर 2:30 बजे से

    विमंस सिंगल ग्रुप स्‍टेज : पीवी सिंधु बनाम एफएन अब्दुल रज्जाक (मालदीव)- दोपहर 12:50 बजे से

    मेंस डबल ग्रुप स्‍टेज - दोपहर 12:50 बजे से

    विमंस डबल ग्रुप स्‍टेज - दोपहर 1:40 बजे से

    शूटिंग

    10 मीटर एयर राइफल विमंस क्‍वालिफिकेशन : एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल- दोपहर 12:45 बजे से

    10 मीटर एयर राइफल मेंस क्‍वालिफिकेशन : संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता- दोपहर 2:45 बजे से

    10 मीटर एयर पिस्टल विमंस फाइनल : मनु भाकर- दोपहर 3:30 बजे से

    रोइंग

    मेंस सिंगल स्कल्स रेपेचेज : बलराज पंवार- दोपहर 1:06 बजे से

    टेबल टेनिस

    मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 (शरथ कमल) - दोपहर 3:00 बजे से

    विमंस सिंगल राउंड ऑफ 64 (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा)- दोपहर 2:15 बजे से

    स्‍वीमिंग

    मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट : श्रीहरि नटराज- दोपहर 2:30 बजे से

    विमंस 200 मीटर फ़्रीस्टाइल हीट : धीनिधि देसिंघु- दोपहर 2:30 बजे से

    मुक्केबाजी

    मेंस 71 किग्रा राउंड ऑफ 32 - दोपहर 2:46 बजे से

    विमंस 50 किग्रा राउंड ऑफ 32 - दोपहर 3:50 बजे से

    टेनिस

    मेंस सिंगल फर्स्‍ट राउंड, सुमित नागल - दोपहर 3:30 बजे से

    मेंस डबल्‍स - दोपहर 3:30 बजे से

    बॉक्सिंग

    विमंस 50 किग्रा राउंड ऑफ 32, निकहत जरीन- 3:50 बजे

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने जगाई पदक की आस, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं

    तीरंदाजी

    विमंस टीम एलिमिनेशन राउंड - दोपहर 1:00 बजे से

    विमंस टीम क्वार्टर फाइनल (अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी)- शाम 5:45 बजे से

    विमंस टीम सेमीफाइनल - शाम 7:17 बजे से

    विमंस टीम कांस्य पदक मैच - रात 8:18 बजे से

    विमंस टीम स्वर्ण पदक मैच - रात 8:41 बजे से

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: खरबों रुपये खर्च करने के बाद भी सीन नदी के पानी की क्‍वालिटी खराब, पेरिस की मेयर ने पिछले हफ्ते लगाई थी डुबकी