Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Olympics 2024: बैडमिंटन से लेकर हॉकी तक, शनिवार को होने वाले भारत के इवेंट की पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 04:00 AM (IST)

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की शानदार शुरुआत हुई। तीरंदाजी टीमों ने 25 जुलाई को अच्छा प्रदर्शन किया। 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी हुई। अब 27 जुलाई को भारतीय टीम के कई सारे इवेंट होने हैं। भारत की हॉकी टीम निशानेबाजी और विभिन्न खेलों के एथलीटों के कई कार्यक्रम होंगे। शनिवार को पीवी सिंधु लक्ष्य सेन और कई एथलीट अपने देश के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।

    Hero Image
    आज होने वाले हैं कई अहम मुकाबले। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की शानदार शुरुआत हुई। तीरंदाजी टीमों ने 25 जुलाई को अच्छा प्रदर्शन किया। 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी हुई। अब 27 जुलाई को भारतीय टीम के कई सारे इवेंट होने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की हॉकी टीम, निशानेबाजी और विभिन्न खेलों के एथलीटों के कई कार्यक्रम होंगे। शनिवार को पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और कई एथलीट अपने देश के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं। हॉकी टीम से भी अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद की जा रही है। 

    27 जुलाई, शनिवार

    बैडमिंटन

    मेंस सिंगल ग्रुप स्‍टेज (एच एस प्रणय, लक्ष्य सेन) - दोपहर 2:30 बजे से

    विमंस सिंगल ग्रुप स्‍टेज (पीवी सिंधु) - दोपहर 12:50 बजे से

    मेंस डबल ग्रुप स्‍टेज (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी)- दोपहर 1:40 बजे से

    विमेंस डबल ग्रुप स्‍टेज (तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा)- दोपहर 1:40 बजे से

    मुक्केबाजी

    महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 32 (प्रीति पवार)- शाम 7:00 बजे

    हॉकी

    मेंस ग्रुप बी: भारत बनाम न्यूजीलैंड - रात 9:00 बजे

    रोइंग

    मेंस सिंगल स्कल्स हीट (बलराज पंवार) - दोपहर 12:30 बजे से

    शूटिंग

    मिक्‍स टीम 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन (संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल)- दोपहर 12:30 बजे

    मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल क्‍वालिफिकेशन (सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा)- दोपहर 2:00 बजे

    मिक्‍स टीम 10 मीटर एयर राइफल मेडल राउंड - दोपहर 2:00 बजे से

    10 मीटर एयर पिस्टल विमंस क्‍वालिफिकेशन (रिदम सांगवान, मनु भाकर)- शाम 4:00 बजे से

    टेनिस

    मेंस सिंगल फर्स्ट राउंड (सुमित नागल)- दोपहर 3:30 बजे से

    मेंस डबल फर्स्ट राउंड (रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी)- दोपहर 3:30 बजे से

    ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: गूगल भी मना रहा है ओलंपिक गेम्स का जश्न, बनाया खास डूडल

    टेबल टेनिस

    मेंस सिंगल प्राइमरी राउंड - शाम 6:30 बजे से

    विमंस सिंगल प्राइमरी राउंड - शाम 6:30 बजे से

    मेंस सिंगल राउंड 64 (शरथ कमल, हरमीत देसाई)- दोपहर 11:30 बजे से

    विमंस सिंगल राउंड 64 (मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला)- दोपहर 11:30 बजे से

    ये भी पढ़ें: 1904 ओलंपिक मैराथन की अजीबोगरीब रेस, किसी ने ली लिफ्ट तो कोई बीच में ही गया सो; पढ़‍िए हैरान कर देने वाले तीन किस्‍से