Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pankaj Advani ने जीता Indian Snooker Championship का खिताब, झोली में आया 36वां गोल्ड मेडल

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 12:08 PM (IST)

    भारत के अनुभवी और स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपने नाम एक और खास उपलब्धि दर्ज कर ली हैं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर के यशवंत क्लब में अपना 36वां राष्ट्रीय खिताब और 10वां पुरुष स्नूकर खिताब हासिल किया। शुरुआती झटके से उबरते हुए फाइनल में पंकज ने ब्रिजेश दमानी को हराया जहां ब्रिजेश दमानी शुरुआती में कामयाब रही।

    Hero Image
    Pankaj Advani बने Indian Snooker Championship के चैंपियन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के अनुभवी और स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपने नाम एक और खास उपलब्धि दर्ज कर ली हैं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर के यशवंत क्लब में अपना 36वां राष्ट्रीय खिताब और 10वां पुरुष स्नूकर खिताब हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती झटके से उबरते हुए फाइनल में पंकज ने ब्रिजेश दमानी को हराया, जहां ब्रिजेश दमानी शुरुआती में कामयाब रही, लेकिन पूरे मैच में उन्होंने लगातार प्रयास किए। बता दें कि इस टूर्नामेंट से एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के लिए एकमात्र चयन किया जाता है।

    Pankaj Advani बने Indian Snooker Championship के चैंपियन

    दरअसल, फाइनल मैच में आडवाणी ने अंतिम फ्रेम में 84 का प्रभावशाली ब्रेक दिया और इस फ्रेम के साथ ही मैच और चैंपियनशिप अपने नाम कर दी।

    आडवाणी ने चैंपियनशिप जीतने के बाद कहा कि यह एकमात्र प्रतियोगिता थी जिसके प्रदर्शन के आधार पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। इसलिए इस प्रतियोगिता में काफी कुछ दाव पर लगा था।

    यह भी पढ़ें: Ray Reardon Died: स्नूकर स्टार रे रेर्डन का 91 साल की उम्र में निधन, 6 बार बने थे वर्ल्ड चैंपियन

    ग्रुप स्टेज मैच में मिली हार का आडवाणी ने दमानी से लिया बदला

    बता दें कि दमानी ने ग्रुप चरण में आडवाणी को हराया था, लेकिन फाइनल में वह इस अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। दमानी के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में आडवाणी केवल एक फ्रेम जीतने में सफल रहे थे।

    पंकज आडवाणी ने आगे कहा कि यहां गोल्ड जीतने के बाद काफी अच्छा महसूस हो रहा है। जब 48वें मैच का राउंड चल रहा था तो मैं एक समय प्रतियोगिता से बाहर होने के कगार पर था। तब मुझे पता चला कि इस महत्वपूर्ण पल का मतलब कुछ बड़ा होना चाहिए। बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों में फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर खुश हूं।

    यह भी पढ़ें: भारत के इस शहर से हुई थी Snooker की शुरुआत, बेहद दिलचस्प है इस खेल का इतिहास

    बता दें कि एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप का आगाज 15 फरवरी 2025 से होना है, जिसमें आडवाणी और दमानी दोनों के पास इंटरनेशनल स्टेज पर भारत का नाम रोशन करने का मौका है।