Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ray Reardon Died: स्नूकर स्टार रे रेर्डन का 91 साल की उम्र में निधन, 6 बार बने थे वर्ल्ड चैंपियन

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 10:06 AM (IST)

    Ray Reardon Died छह बार के विश्व स्नूकर चैंपियन रे रेर्डन (Former World Snooker Champion Ray Reardon) का 91 वर्ष की आयु में कैंसर से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। शनिवार को व‌र्ल्ड स्नूकर टूर ने यह जानकारी दी। वेल्स निवासी रेर्डन ने 1970 से लेकर 1978 में स्नूकर पर अपना दबदबा बनाया था और कुल 6 बार टाइटल जीता।

    Hero Image
    Ray Reardon Died: स्नूकर स्टार रे रेर्डन का 91 साल की उम्र में निधन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। छह बार के विश्व स्नूकर चैंपियन रे रेर्डन का 91 वर्ष की आयु में कैंसर से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। शनिवार को व‌र्ल्ड स्नूकर टूर ने यह जानकारी दी। वेल्स निवासी रेर्डन ने 1970 के दशक में स्नूकर पर अपना दबदबा बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें