Olympics 2024, Shooting: स्वप्निल कुसाले भारत को दिलाएंगे पहला गोल्ड! शूटिंग से देश को मिलेगी एक और खुशखबरी
Paris Olympics 2024 में भारतीय शूटर्स का हिट शो जारी है। भारत को अभी तक दो मेडल मिले। दोनों ही मेडल शूटिंग से आए। मनु भाकर ने पहला मेडल 10 मीटर एयर पि ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Swapnil Kusale Shooting। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को शूटिंग से दो मेडल अब तक मिले है। दोनों ही मेडल मनु भाकर ने जिताए। पहले ब्रॉन्ज मेडल में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स में जीता, जबकि दूसरा कांस्य पदक उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट टीम में जीता। अब भारत की शूटर्स से आग बढ़ गई हैं।
31 जुलाई को 50 मीटर राइफल 3पी क्वालिफिकेशन राउंड में स्वप्निल कुसाले ने जीत हासिल कर फाइनल में एंट्री कर ली है। हालांकि, उनके साथी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। स्वप्निल के फाइनल में पहुंचने से अब भारत की गोल्ड की आस भी बढ़ गई। आइए जानते हैं स्वप्निल का फाइनल मेडल मैच कब खेला जाना है?
Swapnil Kusale ने भारत के गोल्ड जीतने की बढ़ाई उम्मीद
दरअसल, भारत के स्टार निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने भारत के एक और पदक की उम्मीद जगा दी। 31 जुलाई को स्वप्निल कुसाले ने पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में जगह बनाई। क्वालीफाइंग राउंड में कुसाले का स्कोर 590 का रहा और वह सातवें स्थान पर रहे, जबकि उनके साथी ऐश्वर्य दो राउंड (नीलिंग और प्रोन) तक फाइनल की रेस में रहने के बाद स्टैंंडिंग शूट में गलती कर बैठे।
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पहले दो राउंड के बाद 8वें नंबर पर थे, लेकिन जब स्टैंंडिंग शूट खत्म हुआ तो वे 8वें से खिसक कर 11वें नंबर पर आ गए। इस राउंड में टॉप 8 निशानेबाज ही फाइनल में पहुंचते हैं। ऐसे में ऐश्वर्य फाइनल में बनाने से चूक गए।
अब, स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल मैच 1 अगस्त को 1 PM खेलने उतरेंगे।
View this post on Instagram
कौन हैं Swapnil Kusale?
स्वप्निल कसाले का जन्म 6 अगस्त 1995 को पुणे में हुआ। स्वप्निल एक कृषि परिवार से ताल्लुक रखते हैं। स्वप्निल की शूटिंग की जर्नी साल 2009 में शुरू हुई, जब उनके पिता ने उन्हें महाराष्ट्र के क्रिडा प्रबोधिनी में उनका एडमिशन कराया।
एक साल के बाद, कसाले ने शूटिंग को अपना खेल चुना और मेहनत-प्रतिभा के दम पर उन्हें जल्दी ही पहचान मिली। 2013 में उन्हें लक्ष्य स्पोर्ट्स से ऑफर मिला।
2015 में, उन्होंने कुवैत में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड जीता। इसके अलावा उन्होंने तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: Olympics 2024, Badminton: पसीने छु़ड़ने वाले मैच में लक्ष्य सेन ने जोनाथन को पटका, पीवी सिंधू को भी मिली जीत
इस जीत के बाद भी स्वप्निल रुके नहीं, फिर उन्होंने तिरुवनंतपुरम में 61वें नेशनल चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन इवेंट में जीत हासिल की। जहां उन्होंने फिर से स्वर्ण पदक जीता।
स्वप्निल कसाले ने साल 2022 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में काहिरा में चौथा स्थान हासिल किया, जिससे भारत के लिए एक ओलंपिक कोटा स्थान हासिल हुआ। इस शूटर ने 2022 एशियन गेम्स में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता और 2023 वर्ल्ड कप में बाकू में मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक के साथ-साथ व्यक्तिगत और टीम इवेंट में दो सिल्वर मेडल भी जीते है।
कसाले ने 2022 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल और 2021 के वर्ल्ड कप में नई दिल्ली में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक भी जीते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।