13वीं बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे Novak Djokovic, बेन शेल्टन से होगा अब मुकाबला
सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने गर्मी से पार पाते हुए अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-1 6-4 6-4 से हराकर 13वीं बार वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। जोकोविक का सामना अब बेन शेल्टन से होगा। आर्थर एस स्टेडियम में 34 डिग्री तापमान में चुनौती पेश कर रहे जोकोविक फ्रिट्ज के विरुद्ध अपना रिकार्ड बरकरार रखने में सफल रहे।

नई दिल्ली, एजेंसी। सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने गर्मी से पार पाते हुए अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-1, 6-4, 6-4 से हराकर 13वीं बार वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस तरह यहां क्वार्टर फाइनल में सर्बियाई खिलाड़ी का रिकार्ड 13-0 का हो गया है।
शेल्टन से होगा सामना-
जोकोविक का सामना अब बेन शेल्टन से होगा। आर्थर एस स्टेडियम में 34 डिग्री तापमान में चुनौती पेश कर रहे जोकोविक फ्रिट्ज के विरुद्ध अपना रिकार्ड बरकरार रखने में सफल रहे। जोकोविक का इस अमेरिकी खिलाड़ी के विरुद्ध रिकार्ड 8-0 का हो गया है।
जोकोविक ने छह बार सर्विस तोड़ी-
विश्व में नौवें स्थान पर मौजूद फ्रिट्ज सिर्फ एक बार सर्विस गंवाकर यूएस ओपन के अपने पहले क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन जोकोविक ने इस मैच में छह बार उनकी सर्विस तोड़ी। जोकोविक इस तरह 47वीं बार ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे और उन्होंने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा जो 46 बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। वहीं, अमेरिका के शेल्टन ने फ्रांसिस टियाफो को 6-2, 3-6, 7-6, 6-2 से हराया।
24वें ग्रैंडस्लैम से दो कदम दूर-
जोकोविक रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम से अब महज दो कदम दूर रह गए हैं। अगर वह अपने अगले दोनों मैच जीतने में सफल रहे तो वह इतिहास रच देंगे। जोकोविक अपने चौथे यूएस ओपन खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। उन्होंने यहां 2011, 2015 और 2018 में ट्राफी जीती थी। वहीं, जोकोविक इस वर्ष सभी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने से एक जीत दूर हैं। उन्होंने अपने पिछले 24 में से 23 मैच जीते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।