WWE में हो सकती है खूबसूरत हसीना की वापसी, एक प्रीमियर में नजर आईं तो फैंस के मुंह से निकल पड़ा- OoHhhh...
निक्की बेला जल्द ही WWE में वापसी कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार रेसलर ने मैनेजमेंट के साथ बातचीत की है जिसके पॉजिटिव रिजल्ट निकले हैं। बेला WWE रॉ के नेटफ्लिक्स प्रीमियर के दौरान दिखीं और अपनी वापसी के संकेत दिए। वह विमेंस रॉयल रंबल 2025 मैच में सरप्राइज एंट्री कर सकती हैं। निक्की बेला आखिरी बार 2022 में रिंग पर उतरी थीं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WWE की खूबसूरत रेसलर्स में से एक निक्की बेला जल्द रिंग में वापसी कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार रेसलर का मैनेजमेंट के साथ हुआ विवाद सुलझ गया है। निक्की बेला WWE रॉ के नेटफ्लिक्स प्रीमियर के दौरान दिखीं और अपनी वापसी के संकेत भी दिए हैं। निक्की के विमेंस रॉयल रंबल 2025 मैच में सरप्राइज एंट्री करने वालों में से एक होने की संभावना है।
WWE के स्टार रेसलर जॉन सीना की पूर्व प्रेमिका निक्की बेला को लेकर अच्छी खबर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक वह रिंग में जल्द ही वापस आ सकती हैं। निक्की के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा था। उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव आए।
निक्की ने अपने पति आर्टेम चिग्विनत्सेव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। आर्टेम को गिरफ्तार किया था। अब वह अपने पति से अलग हो गई हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह रेसलिंग रिंग में जल्द वापसी करेंगी।
साल 2022 से नहीं खेला मुकाबला
बता दें कि दो बार की डीवाज चैंपियन निक्की बेला आखिरी बार 2022 विमेंस रॉयल रंबल में नजर आईं थीं। उन्होंने साल 2018 से सिंगल्स मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया है। रॉयल रंबल 2025 का आयोजन 1 फरवरी से होगा। अब एक बार फिर से निक्की बेला का जलवा दिख सकता है। गौरतलब हो कि साल 2023 में बेला का अपनी जुड़वा बहन ब्री के साथ जोड़ी बनाने को लेकर मतभेद हो गया था।
दूर हो गए हैं मतभेद
हालांकि, ऐसा लगता है कि WWE के साथ बेला के मतभेद कम हो गए हैं और निक्की बेला की वापसी के लिए दरवाजा खुल सकते हैं। ऐसे में बेला अपनी इन-रिंग वापसी, उम्मीद से पहले ही कर सकती हैं।
अभी भी यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि बेला आगामी इवेंट में हिस्सा ले सकती हैं, जो सालों से भी अधिक समय में उनका पहला मैच होगा। यह भी अभी तय नहीं है कि वह कंपनी के साथ उतरेंगी या फिर अकेले?
फोटो- साभार निक्की बेला सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार के चाचा का हुआ निधन, दिग्गज रेसलर रे मिस्टेरियो सीनियर ने 66 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।