नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास... ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में जीता गोल्ड मेडल, इतने मीटर दूरी तक फेंका भाला
भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 64वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने 85.29 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल जीता।

नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में जीता गोल्ड मेडल (फोटो- एक्स)
एएनआई, नई दिल्ली। भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने मंगलवार (24 जून) को विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर (गोल्ड लेवल) इवेंट 64वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया।
उन्होंने 85.29 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल जीता और नीरज चोपड़ा ने चेकिया में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 एथलेटिक्स में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह शीर्ष श्रेणी की प्रतियोगिता में उनकी लगातार दो जीत है।
यह खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।