Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रसेल्स में होने वाले आखिरी चरण में नहीं खेलेंगे विश्व चैंपियन Neeraj Chopra, जानें इस फैसले की असली वजह

    भारत के स्‍टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेल्जियम के ब्रसेल्स में होने वाली डाइमंड लीग के अंतिम चरण में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है। नीरज चोपड़ा पहले ही इस प्रतिष्ठित सीरीज के फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुके हैं। नीरज चोपड़ा ने मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह में से चार प्रतियोगिताओं के खिताब जीते। दो में वो दूसरे स्‍थान पर रहे।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:37 PM (IST)
    Hero Image
    नीरज चोपड़ा ने मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन किया

    प्रेट्र, नई दिल्ली। डाइमंड लीग फाइनल्स में जगह पक्की करने के बाद भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इस प्रतिष्ठित सीरीज के शुक्रवार को बेल्जियम के ब्रसेल्स में होने वाले अंतिम चरण में हिस्सा नहीं लेंगे।

    डाइमंड लीग की 14 प्रतियोगिताओं में से चार में पुरुष भाला फेंक को जगह मिली है। नीरज ने सिर्फ दो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, लेकिन स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 28 अगस्त को होने वाले डाइमंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भारतीय खिलाड़ी ने 16 अगस्त को सिलेसिया चरण में भी हिस्सा नहीं लिया था। भारत के 27 वर्षीय गत विश्व चैंपियन नीरज ने मई में दोहा डाइमंड लीग में 90.23 मीटर के प्रयास के साथ 90 मीटर का जादुई आंकड़ा पार किया था, लेकिन जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने इसके बाद जूनर में 88.16 मीटर के प्रयास से पेरिस डाइमंड लीग का खिताब जीता।

    ब्रसेल्स चरण के बाद शीर्ष छह खिलाड़ी ज्यूरिख में होने वाले डाइमंड लीग फाइनल्स में जगह बनाएंगे। नीरज ने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट पांच जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक के रूप में खेला था, जहां उन्होंने 86.18 मीटर के प्रयास के साथ अपनी मेजबानी में हुआ टूर्नामेंट जीता था।

    कुल मिलाकर नीरज ने मौजूदा सत्र में अब तक छह प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसमें से चार में उन्होंने खिताब जीता जबकि दो में दूसरे स्थान पर रहे। नीरज टोक्यो में 13 से 21 सितंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra ने ज्यूरिख डायमंड लीग के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, जानें कब होगा फिनाले मैच

    यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा की पत्नी ने छोड़ा टेनिस, 1.5 करोड़ की नौकरी भी ठुकराई, करने वाली हैं बहुत बड़ा काम