Neeraj Chopra ने ज्यूरिख डायमंड लीग के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, जानें कब होगा फिनाले मैच
Neeraj Chopra Diamond League 2025 मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा जिनकी उम्र 27 साल है उन्होंने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग 2025 फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को साइलिसिया चरण के बाद जारी यह जानकारी ओलंपिक्स डाट काम ने दी। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा साइलिसिया डायमंड लीग में शामिल नहीं हुए थे।
नई दिल्ली, एएनआई: मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग 2025 फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को साइलिसिया चरण के बाद जारी यह जानकारी ओलंपिक्स डाट काम ने दी।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज साइलिसिया डायमंड लीग में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन इस सीजन में दो चरणों से मिले 15 अंकों की बदौलत उन्होंने 27 और 28 अगस्त को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
Neeraj Chopra ने ज्यूरिख डायमंड लीग के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
पुरुषों की जेवलिन थ्रो का खिताबी मुकाबला 28 अगस्त को होगा। 27 वर्षीय भारतीय स्टार इस साल शानदार फार्म में हैं। उन्होंने पेरिस चरण में 88.16 मीटर फेंककर जीत दर्ज की थी, जबकि दोहा में उन्होंने 90.23 मीटर का राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था और जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहकर दूसरा स्थान हासिल किया था।
चोपड़ा और वेबर दोनों 15 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ट्रिनिडाड और टोबैगो के लंदन 2012 ओलंपिक चैंपियन केशार्न वालकाट 17 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वालकाट ने साइलिसिया में 82.54 मीटर के प्रयास के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
ज्यूरिख में होने वाले फाइनल में पुरुषों की जेवलिन लाइन-अप में दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और ब्राजील के लुइज मौरिसियो दा सिल्वा के शामिल होने की भी संभावना है।
चोपड़ा ने अभी तक ज्यूरिख फाइनल में अपनी आधिकारिक भागीदारी की पुष्टि नहीं की है। वहीं, ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस साल डायमंड लीग सर्किट में हिस्सा नहीं लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।