Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Handshake को फॉलो करेंगे Neeraj Chopra? पाकिस्तान के अरशद नदीम से कब और कहां होगी भिड़ंत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:45 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच नो हैंडशेक विवाद के बाद नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे। नीरज चोपड़ा 17 सितंबर को अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे। नीरज चोपड़ा का लक्ष्य भाला फेंक में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक का बचाव करने वाला तीसरा खिलाड़ी बनना होगा। हालांकि उनका सामना अरशद से क्वालीफाइंग राउंड में नहीं होगा क्योंकि दोनों अलग-अलग ग्रुप में हैं।

    Hero Image
    No Handshake को फॉलो करेंगे Neeraj Chopra? पाकिस्तान के अरशद नदीम से भिड़ंत कब होगी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद नो हैंडशेक विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी ने भारतीय टीम के इस व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की तो मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की भी मांग की थी, जिसे आईसीसी ने अब खारिज कर दिया।

    ये बात तो क्रिकेट के मैदान की थी, लेकिन दो फेमस भारतीय और पाकिस्तानी एथलीट नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जब एक ही मंच शेयर करते हुए देखा जाएगा, तब हो सकता एक बार फिर नो हैंडशेक मामला फैंस को देखने को मिले।

    World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा का इवेंट

    दरअसल, भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा बुधवार यानी 17 सितंबर को क्वालीफिकेशन राउंड के साथ विश्व चैंपियनशिप में खिताब का बचाव करने का अभियान शुरू करेंगे। नीरज को पाकिस्तान के ओलंपिक स्वर्ण विजेता अरशद नदीम और जर्मनी के डायमंड लीग चैंपियन जूलियन वेबर की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

    चोपड़ा का लक्ष्य पुरुष भाला फेंक में विश्व चैंपियनशिप में अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने वाला तीसरा खिलाड़ी बनना होगा। उन्होंने 2023 में बुडापेस्ट में आयोजित की गई पिछली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

    चेक गणराज्य के दिग्गज और वर्तमान में चोपड़ा के कोच जान जेलेंजी (1993, 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019, 2022) ने ही अब तक लगातार दो मौकों पर विश्व चैंपियनशिप का ताज जीता है।

    2024 के बाद पहली बार करेंगे नदीम का सामना

    चोपड़ा 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार नदीम का सामना करेंगे जिससे उन्हें फ्रांस की राजधानी में दूसरे स्थान पर रहने का बदला लेने का मौका मिलेगा। नदीम ने पेरिस में 92.97 मीटर के शानदार थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था, जबकि चोपड़ा का उस दिन सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर था और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

    नीरज चोपड़ा NC Classic इवेंट को लेकर विवादों में आए

    नीरज चोपड़ा को हाल ही में भारत के कुछ लोगों द्वारा आलोचना का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के अरशद नदीम को NC Classic 2025 के लिए न्यौता दिया था। यह जैवलिन थ्रो का पहला टूर्नामेंट 5 जुलाई को आयोजित हुआ था।

    यह इवेंट पहले मई में होने वाला था, लेकिन उस समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव था, खासकर पहलगाम आतंकी हमला और भारत की ऑपरेशन सिंदूर की वजह से इसे 5 जुलाई तक टाल दिया गया।

    नीरज ने अरशद को इस इवेंट के लिए आमंत्रित करने पर सफाई दी थी कि 'पहलगाम आतंकी हमले से दो दिन पहले', यानी 22 अप्रैल से पहले उन्होंने ये इनवाइट भेजा था। उन्होंने कहा था कि पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद अरशद का NC Classic में आना बिलकुल नामुमकिन था। वहीं, अरशद नदीम ने भी इस टूर्नामेंट के लिए भारत आने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें उसी समय एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेना था।

    बुधवार को नहीं होगा नीरज-नदीम का आमना-सामना

    चोपड़ा और नदीम का आमना-सामना बुधवार को नहीं होगा क्योंकि दोनों प्रतिद्वंद्वियों को क्वालीफाइंग दौर में दो अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। गुरुवार को फाइनल में उनके आमने-सामने होने की उम्मीद है।

    सचिन, यशवीर और रोहित भी दिखाएंगे दम

    यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक प्रतियोगिता होगी क्योंकि सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव मैदान पर नीरज के साथ शामिल होंगे, जो इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशों में सबसे बड़ी संख्या है।

    चोपड़ा को गत विजेता के रूप में वाइल्ड कार्ड दिया गया है, जबकि अन्य तीन ने विश्व रैंकिंग के जरिए क्वालीफाई किया। चोपड़ा को बुधवार को 19 सदस्यीय ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड में वेबर, वाल्कोट, वादलेज और सचिन के साथ रखा गया है, जबकि 18 सदस्यीय ग्रुप बी में नदीम, पीटर्स, येगो, डा सिल्वा, रोहित, यशवीर और उभरते हुए श्रीलंकाई खिलाड़ी रमेश थरंगा पथिरगे शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- World Athletics Championship: 4 साल पहले जहां नीरज चोपड़ा ने रचा था इतिहास, क्या वहीं कर पाएंगे एक और अनोखा काम?

    यह भी पढ़ें- Asia Cup से दूर जापान में भी होगा भारत-पाकिस्‍तान का महामुकाबला, नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की होगी भिड़ंत