Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Miami Open final: 'शतक' से फिर चूके जोकोविक, चेक गणराज्य के याकुब ने हराकर जीता पहला एटीपी खिताब

    नोवाक जोकोविक को 100वें एटीपी खिताब के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पेरिस ओलंपिक 2024 स्वर्ण पदक के साथ अपना 99वां एटीपी खिताब जीतने के बाद से जोकोविक कई बार अपने 100वें खिताब के करीब पहुंचे परंतु वह इसे जीत नहीं सके। रविवार को वो एक बार फिर इतिहास रचने के बहुत करीब थे लेकिन पहले वर्षा और आंखों के संक्रमण उनके और खिताब के बीच बाधा बनी।

    By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 31 Mar 2025 09:40 PM (IST)
    Hero Image
    याकुब मेनसिक ने खिताब पर जमाया कब्‍जा। इमेज- एक्‍स

     जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली : सर्बियाई दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को 100वें एटीपी खिताब के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। गत वर्ष पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक के साथ अपना 99वां एटीपी खिताब जीतने के बाद से जोकोविक कई बार अपने 100वें खिताब के करीब पहुंचे, परंतु वह इसे जीत नहीं सके। रविवार को वो एक बार फिर इतिहास रचने के बहुत करीब थे, लेकिन पहले वर्षा और आंखों के संक्रमण उनके और खिताब के बीच बाधा बनी, फिर चेक गणराज्य के छह फीट चार इंच के 19 वर्षीय याकुब मेनसिक ने उनकी प्रतीक्षा बढ़ा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक गणराज्य के किशोर याकुब मेनसिक ने रविवार को मियामी गार्डेंस पर नोवाक जोकोविक को सीधे सेट में हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता जो उनका पहला एटीपी खिताब है। मैच साढ़े पांच घंटे से अधिक के विलंब से शुरू हुआ जबकि वर्षा के बाद काफी अधिक उमस के कारण कोर्ट पर फिसलन भी थी। मेनसिक ने जोकोविक के विरुद्ध 7-6(4), 7-6(4) से जीत दर्ज की।

    विश्व के 54वें नंबर के खिलाड़ी मेनसिक ने 14 ऐस लगाए और सिर्फ एक बार अपनी सर्विस गंवाई। चेक गणराज्य के खिलाड़ी ने मैच प्वाइंट पर सर्विस विनर के साथ खिताब अपने नाम किया। मैच के बाद मेनसिक ने जोकोविक से कहा, 'आप वही हो, जिन्हें मैं बचपन में अपना आदर्श मानता था। मैंने आपकी वजह से टेनिस खेलना शुरू किया।'' मेनसिक की जीत ने जोकोविक की मियामी ओपन में रिकार्ड सातवें खिताब जीतने की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। जोकोविक ने मैच के बाद स्वीकार किया कि चेक गणराज्य के किशोर ने उनसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।

    जोकोविक ने कहा, 'यह उनके और उनके परिवार के लिए बहुत खुशी का पल है। मुझे यह स्वीकार करते हुए दुख हो रहा है कि वह मुझसे बेहतर खेले। एक युवा खिलाड़ी के रूप में यह एक अच्छी शुरुआत है।'2019 के बाद पहली बार मियामी ओपन में और 2016 के बाद यहां पहला फाइनल खेल रहे जोकोविक को प्रशंसकों का पूरा समर्थन मिला।

    मैच के हर महत्वपूर्ण क्षणों पर नो..वाक, नो..वाक ही चारों ओर गूंज रही थी, लेकिन इसके बावजूद 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन अपने से आधी उम्र के खिलाड़ी को मात देने में विफल रहे। करियर के शुरुआती दिनों में भले ही नोवाक जोकोविक यहां पसंदीदा नहीं थे, लेकिन इस मैच के बाद सर्बियाई दिग्गज ने प्रशंसकों का आभार प्रकट किया और स्वीकारा कि प्रशंसकों ने बहुत गर्मजोशी ने यहां उनका समर्थन किया।

    ये भी पढ़ें: Miami Open: सबालेंका ने जीता 19वां टूर खिताब, फाइनल में जेसिका पेगुला को हराया