Mary Kom Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मैरी कॉम? सैलरी से लेकर कार कलेक्शन तक सब कुछ जानिए
6 बार विश्व चैंपियन और 5 बार एशियाई चैंपियन रह चुकीं मैरी कॉम किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। मैरी कॉम अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल में मैरी कॉम अपनी शादीशुदा जिंदगी की वजह से खबरों में हैं। रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि बॉक्सर पति करुंग से अलग रह रही हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mary Kom Net Worth latest: एक ओलंपिक मेडलिस्ट और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन... बॉक्सिंग क्वीन मैरी कॉम की निजी जिंदगी सुर्खियों में हैं। मणिपुर के एक गरीब परिवार में जन्मी मैरी कॉम को एथीलेटिक्स गॉड गिफ्ट मिला। उन्होंने बाद में मणिपुर डिंगको सिंह, जिन्होंने गोल्ड मेडल (1998 एशियन गेम्स) में जीताथा, उसे प्ररेणा ली और बॉक्सर बनने की ठानी।
उन्होंने 15 साल की उम्र में घर छोड़कर इम्फाल स्पोर्ट्स अकादमी के लिए ट्रेन पकड़ी और आज वह भारत की सबसे कामयाब और जानी-मानी महिला बॉक्सर हैं। मैरी की जिंदगी में उनके माता-पिता के अलावा उनके पति ऑनलर कॉम ने अहम भूमिका निभाई, बल्कि वो उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम रहे हैं।
दोनों की जोड़ी को हमेशा एक आदर्श माना गया है, जहां अपनी पत्नी के सपनों के लिए पति ने अपना फुटबॉल करियर छोड़ा। अब खबरें सामने आ रही हैं, कि ये दोनों के रिश्ते में दूरियां औ गईं हैं और दोनों तलाक भी ले सकते हैं। ऐसे में जानते हैं मैरी कॉम की नेटवर्थ के बारे में विस्तार से।
Mary Kom Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मैरी कॉम
दरअसल, मैरी कॉम और उनके पति करुंग ओनलर के रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों अब दूसरे से अलग-अलग रह रहे हैं। ये जानकारी हिंदुस्तार टाइम्स की एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई हैं। अगर बात करें मैरी कॉम की नेटवर्थ की तो उनकी संपत्ति लगभग $4 से $ 5 मिलियन (लगभग 33 से 42 करोड़ रुपये हैं)
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आंकड़ा $10 मिलियन (लगभग ₹83 करोड़) तक भी हो सकता है। उनकी कमाई का जरिय मुक्केबाजी में जीतने वाली रकम, ब्रांड एंडोर्समेंट, उनके जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म (मैरी कॉम), सरकारी पुरस्कार, स्पीकिंग इंगेजमेंट्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Mary Kom की जिंदगी में हुई किसी और की एंट्री! 20 साल बाद पति को तलाक देंगी बॉक्सिंग क्वीन?
Mary Kom और ओलनर ने 2005 में शादी की थी
साल 2000 में दिल्ली में ओनलर कॉम से मिलीं थी, जिनसे मैरी ने 2005 में शादी की थी। शादी के बाद मैरी कॉम और ऑनलर के तीन बेटे हैं। जिसमें से दो जुड़वा बेटे, रेचुंगवर और हुपनेयवर हैं। साल 2018 में मैरी कॉम और ऑनलर ने एक बेटी को गोद लिया था। ओनलर एक समय में पेशेवर फुटबॉलर थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर को सिर्फ अपने परिवार की देखभाल और बच्चों की परवरिश के लिए त्याग दिया।
Mary Kom के पास हैं लग्जरी गाड़ियां
मैरी कॉम एक सफल एथलीट हैं और उनके पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज GLS – एक लग्जरी SUV, रेनॉल्ट किगर जैसी कार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।