Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kho Kho World Cup 2025: खो-खो वर्ल्ड कप के लिए एक साथ आए दिग्गज, टूर्नामेंट से जुड़ने पर जताई खुशी

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 11:58 PM (IST)

    आगामी 13 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अभी से ही लोकप्रियता हासिल करने लगा है। साथ ही बॉलीवुड के सितारों से लेकर खेल के दिग्गज एक साथ इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं। सलमान खान को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भी इस खेल जुड़े हैं।

    Hero Image
    खो-खो वर्ल्ड कप के लिए बॉलीवुड और खेल जगत एक साथ। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, जेएनएन। अगले साल जनवरी में होने वाले पहले खो खो वर्ल्ड कप को लेकर बॉलीवुड के सितारों व खेल दिग्गजों के बीच भी उत्साह का माहौल है। इस विश्व कप को सफल बनाने के लिए खेल और बॉलीवुड के दिग्गज साथ आ रहे हैं, जिससे 13 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में होने वाला यह आयोजन अभी से ही लोकप्रियता हासिल करने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय खो-खो महासंघ ने विश्व कप के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सलमान ने कहा, मुझे पहली बार आयोजित होने वाले खो-खो विश्व कप 2025 से जुड़ने पर गर्व है। हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी खो-खो खेला है। यह एक ऐसा खेल है, जिसमें लगातार एक्शन और निरंतर जोश है, जिसने पहले ही वैश्विक ध्यान आकर्षित कर लिया है। हम सब मिलकर वैश्विक मंच पर खो-खो के खेल का जश्न मनाएं।

    अभिनव बिंद्रा ने भी किया उत्साहवर्धन

    भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा, पिछले कुछ सालों में खो-खो आधुनिक, तेज-तर्रार और रणनीतिक खेल बन गया है, जो असाधारण टीमवर्क और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। यह विश्व कप वैश्विक समुदाय को इस अविश्वसनीय खेल की गहराई और तीव्रता से परिचित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आइए हम सभी इस ऐतिहासिक आयोजन के पीछे एकजुट हों, हमारे एथलीटों का उत्साहवर्धन करें और खेल और एकता की भावना का जश्न मनाएं। साथ मिलकर, आइए हम दिखाएं कि दुनिया क्यों खो खेलती है।''

    बॉलीवुड सितारों ने जारी किए वीडियो

    अनन्या पांडे और सारा अली खान सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी खो-खो खिलाड़यों के लिए प्रेरक वीडियो संदेश साझा किए और खो-खो विश्व कप के आगामी उद्घाटन संस्करण के लिए अपना पूरा सपोर्ट दिया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भी आधिकारिक तौर पर भारतीय खो-खो महासंघ के साथ अपनी साझेदारी की पुष्टि की है, और इस आयोजन के लिए समर्थन का वादा किया है।

    यह भी पढ़ें- खो-खो वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला होगा भारत-पाकिस्तान के बीच, सलमान खान बने ब्रांड एंबेसडर