Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खो-खो वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला होगा भारत-पाकिस्तान के बीच, सलमान खान बने ब्रांड एंबेसडर

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 09:57 PM (IST)

    केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा कि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। लेकिन अभी पाकिस्तान के वीजा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। जिस वजह से यह कहना मुश्किल है कि वह भारत में कब आएंगे। वहीं यहीं कारण है कि अभी तक खो-खो का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

    Hero Image
    Kho Kho World Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा पहला मैच।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को पहले खो-खो विश्व कप 2025 का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। यह टूर्नामेंट 13 से 19 जनवरी के बीच नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा। इसकी घोषणा नेशनल प्लेयर ट्रेनिंग कैंप के दौरान की गई, जिसमें केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, महासचिव एमएस त्यागी, भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ी, कोच और मीडिया प्रतिनिधि शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले खो-खो विश्व कप में 24 देशों की 21 पुरुष और 20 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। इस आयोजन में खिलाड़ियों का कौशल और खेल का रोमांच देखने को मिलेगा। प्रशिक्षण शिविर में आयोजित डेमो मैच में भारत के प्रमुख खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें प्रतीक वाइकर, आदित्य गणपुले, रामजी कश्यप, प्रियंका इंगले, मीनू, नसरीन और अन्य शामिल रहे।

    अध्यक्ष ने किया खुलासा

    केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा कि इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। लेकिन, अभी पाकिस्तान के वीजा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। जिस वजह से यह कहना मुश्किल है कि वह भारत में कब आएंगे। वहीं यहीं कारण है कि अभी तक खो-खो का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी खो-खो फेडरेशन आफ इंडिया (केकेएफआई) के साथ साझेदारी करते हुए इस आयोजन को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

    पहली बार होगा खो-खो का वर्ल्ड कप

    भारतीय खो-खो महासंघ भारत में इस खेल का राष्ट्रीय शासी निकाय है। हर साल यह पुरुष, महिला और जूनियर वर्गों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करता है। अल्टीमेट खो-खो लीग (यूकेके) का आयोजन भी केकेएफआई के सहयोग से किया जाता है। पहला खो-खो विश्व कप भारतीय पारंपरिक खेलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस आयोजन से खो-खो के वैश्विक विस्तार और लोकप्रियता को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।

    यह भी पढे़ं- Year Ender 2024: नीरज का सिल्वर और मनु भाकर के ब्रांज, जानें पेरिस ओलंपिक 2024 में कब-कब ऊंचा हुआ भारतीय तिरंगा