BWF World Championship: पेरिस में दर्द दूर नहीं कर सके लक्ष्य सेन, वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले ही दौर में चीनी खिलाड़ी ने दी पटखनी
पेरिस में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत के लक्ष्य सेन का सफर निराशाजनक रहा। वह पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी शी यूकी से सीधे गेम में हार गए। शी के मजबूत डिफेंस और शानदार फिनिशिंग के आगे लक्ष्य की चुनौती फीकी पड़ गई जिससे शी ने बाजी मार ली।
पेरिस, पीटीआई: भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ, जब वह सोमवार को पुरुष सिंगल्स के शुरुआती दौर में दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के शी यूकी के विरुद्ध सीधे गेम में हार गए।
वर्ष 2021 के कांस्य पदक विजेता 24 वर्षीय लक्ष्य को 54 मिनट में 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। चीन के खिलाड़ी को लंबी रैलियों में उलझाने और आक्रामक खेलने दिखाने के बावजूद लक्ष्य महत्वपूर्ण लम्हों में लड़खड़ा गए और शी के मजबूत डिफेंस तथा शानदार फिनिशिंग का तोड़ निकालने में विफल रहे।
शी की शानदार फॉर्म
लक्ष्य पिछले साल अगस्त में ओलंपिक में दिल तोड़ने वाले चौथे स्थान की यादों को मिटाने की उम्मीद में पेरिस आए थे, लेकिन शी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। शी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने जनवरी 2024 से अब तक अपने सभी नौ फाइनल जीते हैं। शी की लक्ष्य के विरुद्ध पांच मैच में यह चौथी जीत है।
दोनों के बीच शानदार मुकाबला
मैच की शुरुआत दोनों खिलाड़ियों ने बेहततरीन तरीके से की। 47 शॉट की रैली में सेन गलती कर बैठे और प्वाइंट दे बैठे जिससे शी 3-2 से आगे हो गए। इसके बाद शी ने अपने शानदार कोर्ट प्ले और दो बेहतरीन स्मैश के दम पर बढ़त को 10-6 तक कर दिया। सेन ने फिर वापसी कर स्कोर 11-11 कर दिया। सेन इस लय को बरकरार नहीं रख सके और 11-14 से पीछे हो गए। दोनों के बीच एक बार फिर शानदार रैली देखने को मिली जो 52 शॉट तक चली और यहां भी शी ने बाजी मारी। वह आसानी से गेम अपने नाम कर ले गए।
दूसरे गेम में सेन ने फिर अच्छी शुरुआत की। स्कोर एक समय 5-5 था। सेन हिम्मत के सात शी के स्ट्रोक का जवाब दे रहे थे। चीनी खिलाड़ी ने फिर अपने खेल में बदलाव किया और चालाकी दिखाते हुए सेन को पीछे करते चले गए। उन्होंने 14-9 की बढ़त बना ली थी। सेन के पास यहां से वापसी का कोई मौका नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।