Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पत्नी को क्यों नहीं निहारना...', एसएन सुब्रह्मण्यन के महिला विरोधी बयान पर भड़कीं ज्वाला, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:46 PM (IST)

    भारत की पूर्व बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने एलएंडटी के चेयरमैन पर जमकर निशाना साधा है। ज्वाला गुट्टा ने सुब्रह्मण्यन के महिला विरोधी बयान पर अपना गुस्सा निकालते हुए जमकर लताड़ लगाई। ज्वाला गुट्टा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोई अपनी पत्नी को क्यों ना निहारे और केवल रविवार को ही क्यों पति हर दिन पत्नी को निहार सकता है। ज्वाला गुट्टा ने बयान की तीखी आलोचना की है।

    Hero Image
    Jwala Gutta ने एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान पर दी अपनी प्रतिक्रिया। फोटो- एक्स हैंडल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लार्सन एंड टुब्रो (L&T)के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन का एक विवादित बयान चर्चा का विषय बना हु्आ है। एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपने एक विवादित बयान में कहा कि उन्हें खुशी होती अगर वह अपने कर्मचारियों से सप्ताह में 90 घंटे का करा पाते। इतना ही नहीं सुब्रह्मण्यन ने कहा कि पत्नी को कब तक निहारेंगे। इस पर पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाल गुट्टा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुट्टा ने तीखी टिप्पणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की पूर्व बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने एलएंडटी के चेयरमैन पर जमकर निशाना साधा। ज्वाला गुट्टा ने सुब्रह्मण्यन के महिला विरोधी बयान पर निराधा व्यक्त करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। गुट्टा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कोई अपनी पत्नी को क्यों न निहारे। गुट्टा ने आगे लिखा कि बड़े पद पर बैठे और पढ़े लिखे लोगों से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी। गुट्टा से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री ने भी सुब्रह्मण्यन के बयान की अलोचना की थी।

    ज्वाला गुट्टा ने निकाली अपनी भड़ास

    ज्वाला गुट्टा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, मेरा मतलब है… उसे अपनी पत्नी को क्यों नहीं निहारना चाहिए…और केवल रविवार को ही क्यों। यह दुखद और कभी-कभी अविश्वसनीय है कि ऐसे पढ़ें लिखे और बड़े संगठनों के ऊंची पदों पर बैठे लोग मेंटल हेल्थ और मेंटल आराम को सीरियस नहीं ले रहे हैं…और इस तरह के महिला विरोधी बयान दे रहे हैं और खुद को इतने खुले तौर पर उजागर कर रहे हैं। यह बेहद खराब और डरावना है।

    विवादित बयान पर मचा है हंगामा

    बता दें कि हाल ही में लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी। उन्होंने कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन बातचीत में कहा कि अगर संभव हुआ तो रविवार को भी आपको ऑफिस बुलाकर काम करवाया जाएगा। इससे पहले, इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति ने युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी।

    महिला विराधी और काम को लेकर दिया था बयान

    सुब्रह्मण्यन ने कहा, मुझे अफसोस है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपको रविवार को भी ऑफिस बुलाकर काम करवा पाता तो मुझे बहुत खुशी होती, कयोंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं। एम्प्लॉइज को वीक में 90 घंटे काम करना चाहिए। आप घर पर बैठकर क्‍या करते हैं। आप कितनी देर बीवी को निहार सकते हैं और कितनी देर पत्नी आपको निहार सकती है। चलो ऑफिस आओ और काम करो।

    यह भी पढे़ं- Olympics 2024: भारतीय एथलीट्स की ओलंपिक ड्रेस पर पूर्व स्टार ने जताई नाराजगी, कहा- डिजाइनर ने नहीं किया कॉमन सेंस का इस्तेमाल