Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोशना चिनप्‍पा पर उम्र का नहीं प्रभाव, एशियाई खेलों में मेडल जीतने का बनाया लक्ष्य

    जोशना चिनप्‍पा अगले महीने 39 साल की हो जाएंगी लेकिन वो खेल में सक्रिय रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्‍होंने अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में मेडल जीतने का लक्ष्‍य बनाया है। जोशना चिनप्‍पा ने साथ ही कहा कि वो 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक के बारे में नहीं सोच रही हैं जिसमें स्‍क्‍वाश का डेब्‍यू होना तय है। चिनप्‍पा ने चुनिंदा टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने के बारे में बताया।

    By Agency Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:44 PM (IST)
    Hero Image
    जोशना चिनप्‍पा ने एशियाई खेल में मेडल जीतने का बनाया लक्ष्‍य

    प्रेट्र, नई दिल्ली। विश्व की पूर्व नंबर 10 स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा अगले महीने 39 साल की हो जाएंगी। बावजूद इसके वह खेल में बने रहना चाहती हैं और उनका लक्ष्य अगले साल होने वाले एशियाई खेल हैं और वह वहां पदक जीतना चाहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोशना ने एचसीएल और भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि मैं अभी एक समय में एक ही टूर्नामेंट पर ध्यान दे रही हूं और इस साल के अंत में कुछ और पीएसए प्रतियोगिताओं में खेलने जा रही हूं।

    उन्होंने कहा कि मैं अभी जिंदगी के उस पड़ाव पर हूं, जहां मुझे यह देखना पड़ता है कि मेरा शरीर टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है या नहीं। इसलिए मैं चुनिंदा टूर्नामेंट में ही भाग ले रही हूं।

    उन्होंने कहा कि एशियाई खेल निश्चित रूप से मेरे दिमाग में हैं। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि मैं अन्य टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती हूं क्योंकि मुझे ट्रायल्स से भी गुजरना पड़ सकता है। स्क्वाश का 2028 के लास एंजिलिस ओलंपिक खेलों में पदार्पण होना तय है, लेकिन जोशना ने कहा कि वह इतनी दूर की नहीं सोच रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Saurav Ghoshal Retirement: सौरव घोषाल ने 22 साल के करियर पर लगाया विराम, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्‍ट

    यह भी पढ़ें- विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप में भारत का दमदार आगाज, अनाहत और अभय ने की जीत से शुरुआत