Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप में भारत का दमदार आगाज, अनाहत और अभय ने की जीत से शुरुआत

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 10 May 2025 08:24 PM (IST)

    भारत की युवा खिलाड़ी अनाहत सिंह ने दुनिया की 28वें नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी मरीना स्टेफानोनी को हराकर विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। अनाहत को अगले दौर में दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी फायरोज अबोएलखिर की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जिन्होंने मिस्त्र की हाना मोताज को हराया है।

    Hero Image
    अनाहत और अभय ने की जीत से शुरुआत। फोटो- PTI

     शिकागो (अमेरिका), प्रेट्र। भारत की युवा खिलाड़ी अनाहत सिंह ने दुनिया की 28वें नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी मरीना स्टेफानोनी को हराकर विश्व स्क्वाश चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। दुनिया में 62वें नंबर की 17 वर्षीय अनाहत ने पहले गेम में हार से उबरते हुए शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के शुरुआती दौर में 10-12, 11-9, 6-11, 11-6, 11-6 से जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनाहत को अगले दौर में दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी फायरोज अबोएलखिर की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा, जिन्होंने इस 656,500 अमेरिकी डालर इनामी टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में मिस्त्र की हाना मोताज को 3-1 से हराया। वहीं, भारत के अभय सिंह ने भी जीत से शुरुआत करते हुए दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी निकोलस मुलर को बाहर का रास्ता दिखाया।

    विश्व में 38वीं रैंकिंग के खिलाड़ी अभय सिंह ने पुरुष सिंगल्स के अपने शुरुआती दौर के मैच में अपने स्विस प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 2-11, 11-7, 11-6 से हराया। अभय सिंह का अगला मुकाबला मिस्त्र के विश्व में 13वें नंबर के खिलाड़ी यूसुफ इब्राहिम से होगा।