Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: आयरनमैन ट्रायथलॉन, एक घायल एथलीट का जुनूनी सफर

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Sat, 15 Dec 2018 01:05 PM (IST)

    आयरनमैन ट्रायथलॉन सबसे कठिन एक दिवसीय खेल आयोजनों में एक है। इस प्रतियोगिता की कुल दूरी 226 किमी. होती है।

    Video: आयरनमैन ट्रायथलॉन, एक घायल एथलीट का जुनूनी सफर

    नई दिल्ली, जेएनएन। हर खिलाड़ी का मकसद होता है मुश्किलों से पार पाकर खास मुकाम हासिल करना। उसके सामने बड़ी चुनौतियां होती हैं। अगर आप इतिहास देखें तो जितने भी काम हुए हैं, जैसे कोई बड़ी खोज, युद्ध या बड़े साम्राज्य खड़े करना...इन सबके पीछे जो शक्ति थी, उसे कहते हैं 'जुनून'। ज़िंदगी में कुछ पाने के लिए आपके अंदर जुनून होना ज़रूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ वर्ल्ड आयरनमैन ट्रायथलॉन में हिस्सा लेने वाले कुमार किशलय राय के मामले में देखने को मिला। उन्होंने दो साल इस ट्रायथलॉन के लिए कड़ी मेहनत की। लेकिन टूर्नामेंट के कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान उनके हाथ में फ्रेक्चर हो गया। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी, ट्रायथलॉन में हिस्सा लिया और आयरनमैन का खिताब भी हासिल किया।

    दो साल की ऐसी तैयारी

    साल 2014 में बढ़ते वज़न की वजह से किशलय बीपी के शिकार हो गए थे। इससे निपटने के लिए उन्होंने फिटनेस की राह अपनाई। इसी दौरान उन्हें आयरनमैन ट्रायथलॉन के बारे में पता चला और उन्होंने इसमें हिस्सा लेने की ठान ली। करीब दो साल तक कड़ी ट्रेनिंग की। किशलय को भारत के सबसे तेज़ आयरनमैन सुब्रमणि वेंकटेश और मोहित ओब्रॉय ने कोचिंग दी।

    रेस के 10 दिन पहले हुआ ऐसा हादसा

    किशलय मलेशिया में 17 नवंबर 2018 को होने वाली प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन 27 अक्टूबर को ट्रेनिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ और हाथ में फ्रेक्चर हो गया। डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी। लेकिन किशलय का फोकस सिर्फ मलेशिया ट्रायथलॉन पर था, इसलिए वह 5 दिन में ही वापस ट्रेनिंग पर लौट आए। फिर कड़ी मेहनत और अपने दृढ़ संकल्प से 17 नवंबर को मलेशिया आयरनमैन ट्रायथलॉन में हिस्सा लिया। बायें हाथ में फ्रेक्चर होने की वजह से काफी दर्द था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक ही हाथ से स्विमिंग, साइक्लिंग और मैराथन दौड़ पूरी की।

    क्या है आयरनमैन ट्रायथलॉन

    'आयरनमैन ट्रायथलॉन' सबसे कठिन एक दिवसीय खेल आयोजनों में एक है। इस प्रतियोगिता की कुल दूरी 226 किमी. होती है। इसमें प्रतिभागी को बिना रुके 3.8 किमी. स्विमिंग, 180 किमी. साइकिलिंग और 42.2 किमी. रनिंग करनी होती है। प्रतियोगिता को पूरा करने का अधिकतम समय 17 घंटे है लेकिन किशलय ने इसे 14 छंटे और 16 मिनट में पूरा कर लिया। उन्होंने बिना रुके एक घंटा और 33 मिनट में तैराकी की, 6 घंटे और 55 मिनट में साइकिलिंग और 5 घंटे और 22 मिनट में मैराथन दौड़ पूरी की।

    आयरनमैन ट्रायथलॉन ने ऐसे बदल दी ज़िंदगी

    इस जीत के बाद किशलय ने कहा- ‘ट्रायथलॉन से मेरे जीवन में कई बदलाव आए। मैं शारीरिक के साथ मानसिक और आध्याीत्मिक रूप से भी स्टॉन्ग होता गया। इससे पहले मैं काफी चिड़चिड़ा था, किसी भी बात पर गुस्सा आ जाता था। लेकिन अब दो साल बाद अपने आप को काफी विनम्र पाता हूं। मुझमें काफी धैर्य आ गया है। मुझे ट्रेनिंग से एक तरह की ताकत मिलती है, जिससे दिमाग भी शांत रहता है और मुझे अच्छा महसूस होता है। ट्रायथलॉन के बारे में सोचना और इसमें हिस्सा लेना मेरे जीवन का अब तक का सबसे सही फैसला साबित हुआ है। इस ट्रेनिंग ने कई मायनों में मेरी ज़िंदगी बदल दी।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें