Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indonesia Open 2021: सिंधू की जोरदार वापसी, सिम युजिन को हराकर इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 09:17 PM (IST)

    Indonesia Open 2021 दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने एक गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

    Hero Image
    भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (फोटो ट्विटर पेज)

    बाली, पीटीआइ। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का शानदार फार्म जारी है। इंडोनेशिया ओपन में भारतीय स्टार ने दमदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने एक गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा विश्व चैंपियन तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने युजिन को 14-21, 21-19, 21-14 से हराया। अब उसका सामना जापान की असुका ताकाहाशी और दूसरी वरीयता प्राप्त थाइलैंड की इंतानोन रत्चानोक के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता से होगा। भारत के बी साई प्रणीत पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में ओलिंपिक चैंपियन और पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से खेलेंगे। विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज प्रणीत ने फ्रांस के 70वीं रैंकिंग वाले क्रिस्टो पोपोव को 21-17, 14-21, 21-19 से हराया।

    'टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की असली परीक्षा इस जगह होगी, पास हुए तभी बन पाएंगे पक्के बल्लेबाज'

    पुरुष डबल्स में भारत की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना मलेशिया के गोह जे फेइ और नूर इजुद्दीन से होगा। सिंधू के लिए युजिन के खिलाफ मैच आसान नहीं था। उन्होंने एक समय 7-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने लगातार छह अंक लेकर वापसी की और फिर ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली।

    उन्होंने इस लय को कायम रखते हुए पहला गेम जीता। दूसरे गेम में भी शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन सिंधू ने अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण रखकर उसे लंबी रेलियों में उलझाया। अपने अपार अनुभव का प्रयोग करते हुए सिंधू ने यह गेम जीता। निर्णायक गेम में सिंधू ने युजिन को मौका नहीं दिया।

    कपिल देव ने हार्दिक पांड्या के आलराउंडर होने पर ही सवाल उठा दिए, पूछा- कैसे हैं वो हरफनमौला क्रिकेटर