खो-खो वर्ल्ड कप में भारत का विजयी अभियान जारी, मेंस और विमेंस टीम ने नॉकआउट राउंड में बनाई जगह
खो-खो वर्ल्ड में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। मेंस और विमेंस टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मेंस टीम ने भूटान को 71-34 से मात दी। वहीं विमेंस टीम ने मलेशिया को 100-20 से हराया। दोनों ही टीमों का विजयी अभियान जारी है। दोनों अब नॉकआउट राउंड में भी अपना दमदार अभियान जारी रखना चाहेंगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय महिला खो-खो टीम ने गुरुवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए खो-खो विश्व कप 2025 के मुकाबले में मलेशिया को 80 अंकों के बड़े अंतर से हराकर अपनी अपराजित बढ़त को जारी रखा। डिफेंडर भीलर ओपिनबेन और मोनिका के शानदार प्रदर्शन और टीम के सामूहिक प्रयासों ने यह जीत सुनिश्चित की।
इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है और अब क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। वहीं, पुरुष वर्ग ने भूटान को 71-34 से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों ही टीमों का विजयी अभियान जारी है।
शानदार शुरुआत और रणनीतिक दबदबा
भारतीय महिला टीम ने ड्रीम रन के साथ मुकाबले की शुरुआत की। डिफेंडर भीलर ओपिनबेन और मोनिका ने पहले टर्न में टीम को बढ़त दिलाई। टर्न 1 के अंत तक स्कोर 6-6 की बराबरी पर था, लेकिन टर्न 2 में भारतीय टीम ने मलेशिया को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया। मलेशियाई खिलाड़ियों का पहला बैच महज 27 सेकंड में आउट हो गया, जिससे भारत को मजबूत बढ़त बनाने का मौका मिला।
मोनिका और वजीर निर्मला भाटी ने बेहतरीन अटैक किया, जबकि मलेशिया के लिए इंग जी यी और लक्षिता विजयन ने संघर्ष किया। टर्न 2 के अंत तक भारतीय टीम 44-6 की बढ़त पर थी।
टर्न 3 में सुभाश्री सिंह ने प्रभावशाली ड्रीम रन के साथ टीम को 48-20 की स्थिति में पहुंचा दिया। टर्न 4 में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए मलेशिया को 80 अंकों के बड़े अंतर से हराया और शानदार जीत दर्ज की।
मेंस टीम ने भी दिखाया दम
भारतीय मेंस टीम ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए गुरुवार को भूटान को 71-34 से हराकर खो-खो विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मेजबान टीम ने पहले ही टर्न में शानदार आक्रमण करते हुए 32 अंक अर्जित किए। दूसरे दौर में भारत ने अपनी रक्षात्मक विशेषज्ञता का प्रदर्शन करते हुए भूटान के हमलों को प्रभावी ढंग से रोका।
तीसरे टर्न में भारत ने आक्रामक रुख अपनाया। निखिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को 36 अंक दिलाने में मदद की। आखिर में भूटान ने संघर्ष किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भारत ने 18 स्काई डाइव, दो पोस्ट-डाइव प्वाइंट और आठ रनिंग टच प्वाइंट हासिल किए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम नॉकआउट फेज में पहुंच गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।