Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय ग्रैंडमास्टर इनियान ने मलेशिया में जीता खिताब, अब्दुसत्तोरोव से होगा डी गुकेश का मुकाबला

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 11:18 PM (IST)

    विश्व चैंपियन बनने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे गुकेश विश्व रैंकिंग में चौथे और भारतीय खिलाडि़यों में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पिछले दौर में जर्मनी के विसेंट कीमर को हराया था और वह अगले दौर में अपना विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य से उतरेंगे। हरिकृष्णा ने प्रगनानंद के खिलाफ हार को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन किया है।

    Hero Image
    भारतीय ग्रैंडमास्टर इनियान पन्नीरसेल्वम ने जीता खिताब। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय ग्रैंडमास्टर इनियान पन्नीरसेल्वम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया में नौवें जोहोर अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता। तमिलनाडु के इरोड के 22 वर्षीय खिलाड़ी ने नौ बाजियों में 8.5 अंक हासिल किए। उन्होंने इस दौरान चार अंतरराष्ट्रीय मास्टर और एक ग्रैंडमास्टर को हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 1.5 अंक आगे रहे। गुरुवार को समाप्त हुए नौ दौर के टूर्नामेंट में आठ देशों के 84 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनियान ने आठवें दौर में इंडोनेशिया के अंतरराष्ट्रीय मास्टर नायक बुद्धिधर्मा को हराकर 1.5 अंक की बढ़त हासिल करके पहले ही खिताब अपने नाम पर सुरक्षित कर लिया था। भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर वीएस राहुल दूसरे और चीन के अंतरराष्ट्रीय मास्टर ली बो तीसरे स्थान पर रहे।

    विश्राम के बाद गुकेश का मुकाबला अब्दुसत्तोरोव से

    विश्व चैंपियन डी गुकेश टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में पहले विश्राम दिवस के बाद छठे दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव से भिड़ेंगे, जबकि आर प्रगनानंद का सामना चीन के गत चैंपियन वेई यी से होगा। प्रगनानंद और अब्दुसात्तोरोव पांच दौर के बाद चार-चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं, जबकि गुकेश 3.5 अंक लेकर स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

    भारत के एक अन्य खिलाड़ी पी हरिकृष्णा पांचवें स्थान पर हैं। टूर्नामेंट में अभी आठ दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं। प्रगनानंद ने अब तक तीन जीत हासिल की हैं और दो ड्रॉ खेले हैं। उन्होंने अपनी तीनों बाजियां भारतीय खिलाड़ियों अर्जुन एरिगैसी, पी हरिकृष्णा और लियोन ल्यूक मेंडोंका के खिलाफ जीती हैं जिससे वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं।

    विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर गुकेश

    विश्व चैंपियन बनने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे गुकेश विश्व रैंकिंग में चौथे और भारतीय खिलाडि़यों में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पिछले दौर में जर्मनी के विसेंट कीमर को हराया था और वह अगले दौर में अपना विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य से उतरेंगे। हरिकृष्णा ने प्रगनानंद के खिलाफ हार को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन किया है।

    वह छठे दौर में नीदरलैंड्स के जार्डन वान फारेस्ट से भिड़ेंगे। अब तक एरिगैसी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह पांच दौर के बाद अभी तक केवल एक अंक हासिल कर पाए हैं। अगले दौर में उनका मुकाबला फैबियानो कारूआना से होगा। चैलेंजर्स वर्ग में आर वैशाली ने अभी तक तीन अंक हासिल किए हैं।

    उनका अगला मुकाबला इरिना बुलमागा से होगा जिनका केवल आधा अंक है। भारत की एक अन्य खिलाड़ी दिव्या देशमुख के 1.5 अंक हैं और अब उनका सामना अर्जेंटीना की फास्टिनो ओरो से होगा।

    यह भी पढे़ं- Chess Ranking: भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले शतरंज खिलाड़ी बने गुकेश, एरिगेसी पांचवें स्थान पर खिसके

    comedy show banner
    comedy show banner