Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chess Ranking: भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले शतरंज खिलाड़ी बने गुकेश, एरिगेसी पांचवें स्थान पर खिसके

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 23 Jan 2025 11:09 PM (IST)

    शतरंज की वैश्विक संस्था फिडे की ताजा रैंकिंग में गुकेश चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। हाल में भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ध्यान चंद खेल रत्न प्राप्त करने वाले गुकेश के 2784 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि एरिगेसी 2779.5 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। नार्वे के मैग्नस कार्लसन 2832.5 अंकों के साथ विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं।

    Hero Image
    डी गुकेश की चेस रैंकिंग। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, प्रेट्र। विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश ने नीदरलैंड्स के विज्क आन जी में चल रहे टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में जर्मनी के विसेंट कीमर को हराने के साथ ही अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली। गुकेश अब अर्जुन ऐरिगेसी को पछाड़कर भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को शतरंज की वैश्विक संस्था फिडे की ताजा रैंकिंग में गुकेश चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। हाल में भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ध्यान चंद खेल रत्न प्राप्त करने वाले गुकेश के 2784 रेटिंग अंक हो गए हैं, जबकि एरिगेसी 2779.5 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। नार्वे के मैग्नस कार्लसन 2832.5 अंकों के साथ विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं।

    गुकेश ने जीता है विश्व खिताब

    उनके बाद अमेरिका के दो खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामूरा (2802) और फाबियानो कारुआना (2798) का नंबर आता है। गुकेश ने पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व खिताब जीता था और 18 वर्षीय गुकेश यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। एरिगेसी पिछले वर्ष सितंबर में भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी बने थे।

    उन्होंने इसके बाद दिसंबर में अपनी सर्वोच्च रेटिंग 2801 हासिल की थी। वह 2800 या इससे अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले दुनिया के 15वें और विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं।

    प्रगनानंद ने वार्मरडैम के साथ खेला ड्रॉ

    भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगनानंद ने लगातार दो जीत के बाद पांचवें दौर में नीदरलैंड्स के मैक्स वार्मरडैम के साथ ड्रॉ खेला, जबकि उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक ने जोर्डन वान फोरेस्ट को हराया। पांचवें दौर के बाद प्रगनानंद और अब्दुसत्तोरोव दोनों चार-चार अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं, जबकि कीमर को हराने वाले गुकेश स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ उनसे केवल आधा अंक पीछे हैं।

    फेडोसीव ने अमेरिका के शीर्ष वरीय कारुआना को हराया। टूर्नामेंट में अभी आठ दौर की बाजियां खेली जानी बाकी है। वहीं ऐरिगेसी ने हमवतन ल्यूक मेंडोंका से ड्रा खेला वहीं पी हरिकृष्णा भी गत चैंपियन चीन के वेई यी के खिलाफ अपने काले मोहरों से कुछ खास नहीं कर सके। चैलेंजर्स वर्ग में आर वैशाली ने जर्मनी की फ्रेडरिक स्वेन के साथ ड्रा खेला, जबकि अन्य भारतीय खिलाड़ी दिव्या देशमुख नीदरलैंड्स की इरविन एल एमी से हार गईं। वैशाली के 2.5 और दिव्या के 1.5 अंक हैं।

    यह भी पढे़ं- D Gukesh: सपना हुआ सच तो आंखों से गायब हो गई नींद, फिर ट्रॉफी छूने से किया मना; जानें क्‍या है कारण